NZ vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम इन दिनों क्रिकेट के सभी दिग्गजों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। महज डेढ़ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सूर्या की तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डी विलियर्स से की जाने लगी है। क्योंकि वह मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं। वहीं उनकी इस अनोखी प्रतिभा को लेकर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) ने एक अनोखा बयान दिया है।
Suryakumar Yadav को लेकर बोले ग्लेन फिलिप्स
दरअसल, टीम इंडिया इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद है। जहां उन्हें कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया और अब दूसरा मैच कल यानि रविवार को खेला जाना है। भारत के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले ग्लेन फिलिप्स ने एक इंटरव्यू के दौरन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर दिलचस्प बयान दिया है। कीवी खिलाड़ी का कहना है कि सूर्यकुमार यादव जैसे शॉट्स खेलते हैं वैसे तो वो सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। ग्लेन ने कहा,
"सूर्यकुमार यादव बिल्कुल अद्भुत चीजें करते हैं, वो जो करते हैं मैं उसे करने का सपना नहीं देख सकता हूं। मुझे कोशिश करना अच्छा लगेगा, लेकिन मेरा खेलने का तरीका उससे काफी अलग है। कलाई की ताकत से छक्का लगाने की क्षमता उन्हें सबसे अलग बनाती है जो की उन्हें सभी से अलग बना देती है।"
केन विलियमसन भी अनोखे अंदाज में कर चुके हैं Suryakumar Yadav की तारीफ
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने से पहले उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए टीम इंडिया के नए सितारों के बारे में बतचीत की थी। जहां उन्होंने खास सूर्याकुमार यादव का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें बल्लेबाजी करता देख समझ नहीं आता कि कहां गेंद की जाए। केन ने कहा,
“सूर्या के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करना एक बड़ा चैलेंज होगा, जैसा कि हमने पूरे विश्वकप में देखा। सूर्या इस समय दुनिया के बेस्ट T20 बल्लेबाज़ हैं। वो अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, सूर्या को गेंदबाज़ी करना इस सीरीज़ में सिर्फ हमारे नए गेंदबाज़ों के लिए ही नहीं। बल्कि टीम के अनुभवी गेंदबाज़ों के लिए भी बहुत मुश्किल रहने वाला है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की यही खूबसूरती है, आपको बेस्ट खिलाड़ियों के सामने खेलना होता है।”