गौतम गंभीर नहीं बनते टीम इंडिया के हेड कोच, तो कभी नहीं मिलती Suryakumar Yadav को कप्तानी, खुद किया सनसनीखेज खुलासा
गौतम गंभीर नहीं बनते टीम इंडिया के हेड कोच, तो कभी नहीं मिलती Suryakumar Yadav को कप्तानी, खुद किया सनसनीखेज खुलासा

Suryakumar Yadav: गौतम गंभीर टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच नियुक्त हो चुके हैं. वो इन दिनों भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं. गंभीर के कोच बनते ही भारतीय टीम में कई बदलाव हुए. रोहित शर्मा के टी-20 प्रारूप से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत का नया कप्तान बनाया गया है. अब सूर्या ने खुद अपनी बाच-चीत में माना है कि अगर गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच नहीं बनते तो मेरा कप्तान बनना काफी मुश्किल था. इस बात-चीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Suryakumar Yadav का बड़ा बयान

  • भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की बात-चीत का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने कहा
  • “मैं केकेआर में साल 2014 में शामिल हुआ था. मैंन गौतम गंभीर की कप्तानी में खेला है. वो मुझे बाखूबी जानते हैं कि, जब मैं प्रैक्टिस करने आता हूं तो मेरा माइंडसेट कैसा रहता है. हम दोनों के बीच अच्छी रिलेनशिप है और मैं चाहता हूं कि ये बॉन्डिंग लंबे समय तक साथ चले.”
  • सूर्या के बयान से साफ हो गया कि गौती और उनके बीच खास बॉन्डिंग की वजह से उन्हें भारतीय टीम की ज़िम्मेदारी मिली है.

यहां देखें वीडियो-

हार्दिक पंड्या थे प्रबल दावेदार

  • रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के प्रबल दावेदार थे. रोहित के कार्यकाल के दौरान उन्होंने उपकप्तानी का ज़िम्मा संभाला है.
  • इसके अलावा हिटमैन की गैरमौजूदगी में पंड्या ने भारत के लिए कई सीरीज़ में कप्तानी संभाली है. लेकिन मैनेजमेंट ने पंड्या की जगह सूर्या को कप्तान बनाना सही समझा.

अब तक ऐसी रही है कप्तानी

  • वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज के लिए सूर्या को पहली बार भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी.
  • सूर्या ने अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को 4-1 से सीरीज़ जीताई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में सूर्या की कप्तानी में भारत ने 1-1 से सीरीज़ बराबर की.
  • अब तक खेले गए 7 टी-20 मैच में सूर्या की कप्तानी में भारत ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरा खत्म होते ही एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका देने का किया फैसला