"वो हर बार मेरा साथ देते हैं", सूर्यकुमार यादव ने तूफ़ानी शतक के बाद कही दिल जीत लेने वाली बात, इस खास शख्स को दिया श्रेय

Published - 07 Jan 2023, 06:23 PM

Suryakumar Yadav

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेल जीत हासिल की। उनके सैंकड़े के बदौलत ही मेजबान टीम इस मैच को जीतने में सफल हुई। वहीं, उनके योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। तो चलिए जानते हैं कि ये अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद उनका क्या कहना है....

Suryakumar Yadav ने अपनी तूफ़ानी पारी का इस शख्स को दिया क्रेडिट

Suryakumar Yadav

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए। साथ ही उन्होंने अपने विस्फोटक प्रदर्शन का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"मेरे लिए यह बहुत ज़रूरी है कि ख़ुद पर थोड़ा सा दबाव जाए और अभ्यास के दौरान वह सारी चीज़ें करें, जो आप मैदान पर करना चाहते हैं। मैं चीज़ों को काफ़ी साधारण रखते हुए गुणवत्तापूर्ण अभ्यास करना चाहता हूं। कुछ एक ऐसे शॉट होते हैं, जो मैं पहले से सोच कर रखता हूं, लेकिन कई ऐसे शॉट भी हैं जिसका प्रयोग मैं अलग-अलग गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ करता हूं। वह (द्रविड़) मुझे सिर्फ खुद का लुत्फ उठाने देते हैं। वह मुझसे केवल आनंद लेने और खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहते हैं।"

Suryakumar Yadav की तूफ़ानी पारी ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

IND vs SL: Suryakumar Yadav

टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला शुरुआत में तो गलत साबित होता नजर आया, लेकिन सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ पारी ने इस गलत को भी सही में साबित कर दिया। दरअसल, भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पावरप्ले से पहले ही दो विकेट खो दिए। इस दौरान भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।

ऐसे में सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम की मैच में वापसी करवाई। राहुल त्रिपाठी की तेजतर्रार पारी का अंत हो जाने के बाद सूर्या क्रीज़ पर बैटिंग के लिए आए और 51 गेंदों पर 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा राहुल (14 गेंदों पर 35 रन) और अक्षर (9 गेंदों पर 21 रन) ने भी धमाकेदार पारी खेली। इन तीनों के योगदान से ही टीम इंडिया जीत हासिल कर सकी।

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav IND vs SL
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर