New Update
IND vs BAN: भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होगा. आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाना है. टेस्ट सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी सीरीज़ से बाहर हो गया, जिसकी कमी खल सकती है.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ से बाहर ये खिलाड़ी
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज़ से पहले सूर्यकुमार यादव दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले थे. माना जा रहा था कि वो इस सीरीज़ में रनों का अंबार लगा कर अपनी जगह भारतीय टेस्ट टीम में बना सकते थे.
- लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है. सूर्या ने दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे. लेकिन इस दौरान वो चोटिल हो गए. अंत में उन्हें दिलीप ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा.
रोहित जताते हैं भरोसा
- रोहित शर्मा सूर्या पर खूब भरोसा जताते हैं. हिटमैन ने उन्हें अपनी कप्तानी में लगातार वनडे में फ्लॉप होने के बाद भी मौका दिया था. वहीं सूर्या ने हाल ही में अपनी बात-चीत में माना था कि वह भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं.
- ऐसे में हिटमैन उन्हें दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मौका दे सकते थे. लेकिन अब वो चोटिल होकर वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर चुके हैं.
टीम इंडिया का मिला ज़िम्मा
- सूर्या को हाल ही में भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. विश्व कप 2024 के बाद से रोहित शर्मा ने टी-2- से संन्यास ले लिया. इसके बाद बोर्ड ने सूर्या को टी-20 का नया कप्तान घोषित कर दिया.
- उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 3-0 से सीरीज़ अपने नाम की थी. 34 वर्षीय सूर्य़ा ने भारत की ओर से अब तक केवल 1 ही टेस्ट मैच खेला है.
- उन्होंने 8 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेले गए इस मैच के बाद उन्हें टेस्ट टीम में दुबारा मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज