Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबाला CSK vs RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. 17वें सीजन के शुभारंभ होने में 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले सभी टीमें नेश सेशन में जमकर पसीना बहा रही है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में खेलने के लिए कमर कंस ली है.
मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बैक टू बैक 3 बड़े झटके लगे हैं. 3 मैच विनिर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
1. सूर्यकुमार यादव
IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में बड़ा झटका लगा है. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए सर्जरी करानी पड़ी. सूर्या ने मुंबई का कैंप तो ज्वाइन कर लिया है इसके अलावा उन्होंने नेशन सेशन पर प्रैक्टिश सेशन में हिस्सा भी लिया.
लेकिन, यादव इंजरी से पूरी तरह रिकवरी नहीं कर सके हैं. उन्हें कुछ दिनों का और समय लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सूर्या IPL में शुरूआत के कुछ मैच मिस कर सकते हैं जो कि कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बुरी खबर है. पिछले सीजन यादव का बल्ला जमकर गरजा था उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 43.21 की शानदार औसत से 506 रन बनाए थे इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले.
2. गेराल्ड कोएत्जी
भारत में पिछले साल खेले गए विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका के तेज युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) ने काफी प्रभावित किया था. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए सिंगल एडिशन में 18 विकेट अपने नाम किए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नीलामी में खरीदने के लिए ऊंची बोली लगाई और 5 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था.
वहीं IPL 2024 के शुरु होने नें 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले कोएत्जी चोटिल हो गए हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रोइन इंजरी से उबरने के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस के मेडिकल स्टाफ की देखभाल में रखा गया है. सुत्रों की माने तो गेराल्ड कोएत्जी शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं उनकी फिटनेस के आधार पर आगे फैसला तय किया जाएगा. अगर गेराल्ड कोएत्जी आईपीएल नहीं खेल पाते हैं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भारी नुकसान हो सकता है.
3. दिलशान मदुशंका
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बुरी खबर श्रीलंका से आई है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी में जिस खिलाड़ी पर 4.60 करोड़ रूपये नीलामी में लगाए थे. उसके पहले वह खिलाड़ी बुरी तरह से चोटिल हो गया है. उस खिलाड़ी का नाम दिलशान मदुशंका है.
दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. मदुशंका (Dilshan Madushanka) इस सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसकी वजह से उन्हें तीसरे मैच से बाहर होना पड़ा. श्रीलंका की टीम के मैनेजर महिंदा हलनगोड़ा ने बताया कि 'हमें उनकी चोट के बारे में रविवार सुबह रिपोर्ट मिली है. यह नई चोट है. हमें नहीं पता कि इससे उबरने में उन्हें कितना समय लगेगा.
यह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छे संकेत नहीं है. उनकी इस चोट के बाद आईपीएल 2024 के 17वें सीजन को लेकर संदेह बना हुआ है कि वह IPL में हिस्सा लेंगे या नहीं? मदुशंका के इंटरनेशनल करियर श्रीलंका के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान 24 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं मदुशंका ने 23 वनडे मैचों में 41 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
यह भी पढ़े: पहले दोस्त की पत्नी को फंसाया, फिर शादी रचाया, अब Ellyse Perry पर आया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का दिल