टीम इंडिया की प्रैक्टिस में घुसा 'चीता', फिर 3 घंटे हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में घुसा 'चीता', फिर 3 घंटे हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच खेलने उतरेगी. पहला टी 20 मैच हार चुकी टीम इंडिया को सीरीज जीत की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरुरी है. यही वजह है कि मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 3 घंटे का अतिरिक्त अभ्यास किया और जमकर चौके छ्क्के उड़ाने का अभ्यास किया. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अभ्यास के दौरान नजर आए.

सूर्या ने संजू सैमसन को दिया नया नाम

Sanju Samson Sanju Samson

दूसरा टी 20 गुयाना में होने वाला है. ये स्टेडियम छोटा है. इसलिए पूरी संभावना है कि इस मैच में जमकर रन बनेंगे. यही वजह है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) जब अभ्यास करने आए तो लंबे-लंबे छ्क्के लगाते दिखे. सैमसन के छक्कों को देखकर दूसरे क्रिकेटर और स्टेडियम में मौजूद फैंस काफी खुश थे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने उन्हें 'चीता' कह कर बुलाया. सैमसन के अभ्यास करने से एक बात तो स्पष्ट है कि वे दूसरे टी 20 की प्लेइंग XI में होंगे. सूर्या युजवेंद्र चहल और तिलक वर्मा के साथ भी मस्ती करते दिखे.

हार्दिक और मुकेश नहीं दिखे

Hardik Pandya Hardik Pandya

3 घंटे के अतिरिक्त अभ्यास सत्र में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और पहले मैच से अपने टी 20 करियर का आगाज करने वाले मुकेश कुमार नहीं दिखे. हार्दिक का खेलना तो तय है लेकिन मुकेश कुमार को पहले मैच में विकेट नहीं मिला था इसलिए संभव है कि दूसरे टी 20 में ड्रॉप करते हुए किसी दूसरे गेंदबाज को मौका दिया जाए.

ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

टेस्ट और वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन पहले टी 20 में फ्लॉप रहे. ये पहला मौका नहीं है कि ईशान किशन टी 20 में फ्ल़ॉप रहे हैं. ईशान किशन के आंकड़ों पर गौर करें तो वे पिछली 10 टी 20 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इसलिए दूसरे टी 20 से वे बाहर हो सकते हैं. विकेटकीपिंग संजू सैमसन (Sanju Samson)  करेंगे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की घड़ी की कीमत से भी कम है बाबर-रिजवान की सैलरी, फर्क देख आपका भी चकरा जाएगा सिर

Sanju Samson Suryakumar Yadav WI vs IND