IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 की कड़वी यादों को भूलने के लिए अपने फैंस को टी20 सीरीज में जीत का तोहफा दे दिया है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला गया। भारत ने इस मैच में 20 रनों से जीत दर्ज कर शृंखला पर 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा बयान दिया है।
सीरीज जीतने के बाद बोले Suryakumar Yadav
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ने बतौर कप्तान अपने खिलाड़ियों को दिए गए मैसेज के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम को उन्होंने बेखौफ अंदाज में खेलने को कहा है। जिसके कारण उनके पक्ष में ये सीरीज आई है। भारतीय कप्तान ने कहा,
"टॉस के अलावा सब कुछ हमारे हिसाब से हुआ (हंसते हुए)। जीतना बड़ा उत्साहवर्धक था, खासकर जिस तरह से लड़कों ने चरित्र दिखाया। स्थिति की परवाह किए बिना सभी ने खुद को व्यक्त किया और यही मैंने उनसे कहा: निडर रहें, अपना खेल खेलें और हम देखेंगे कि क्या होता है। गेंदबाजी में योजना बहुत स्पष्ट थी, स्टंप्स पर यॉर्कर फेंकने की अगर ये काम नहीं करता तो हम दूसरे प्लान पर जाते लेकिन ये काम कर गया"
सूर्यकुमार यादव के इस बयान को रोहित शर्मा पर तंज के रूप में भी लिया जा सकता है क्योंकि रोहित ने भी इसी प्रकार से खिलाड़ियों को खुली आजादी देने की बात कही थी। लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनके नाम सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
भारत ने 20 रनों से दर्ज की जीत
अंत में बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां रिंकू सिंह(46), जीतेश शर्मा(31) और यशस्वी जायसवाल(37) के बूते भारत ने बोर्ड पर 174 रन लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत तो ताबड़तोड़ की गई लेकिन फिर रवि बिश्नोई(1) और अक्षर पटेल(3) की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू सिर्फ 154 रन ही बना पाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 301 की बढ़त के साथ सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीम आखिरी मुकाबले के लिए बैंगलोर में 3 दिसंबर को भिड़ने वाली है।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी कप्तान होंगे Suryakumar Yadav
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज समापन की ओर बढ़ चुकी है तो बीसीसीआई की ओर से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा टीम में शुभमन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
यह भी पढ़ें - ऋतुराज गायकवाड ने कर दिखाया वो जो नहीं कर पाए रोहित-विराट, T20 फॉर्मेट में धोनी के लाडले ने रचा इतिहास