टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के बाद बतौर कप्तान यह उनकी तीसरी सीरीज होगी. सूर्या कप्तान बनाए जाने से सीमित फॉर्मेट में कैंप्टेसी कर रहे हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा था. वहीं सूर्या ने लंका दौरे पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की.
Suryakumar Yadav ने कप्तान बनने पर दी प्रतिक्रिया
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप 2024 में डेविड मिलर की ऑइकॉनिक कैच पकड़ी थी.
- जिसे शायद ही कोई भूल पाए. उनकी इस अद्भुत कैच की वजह से भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनने में सफल रहा.
- रोहित के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है.
- जिस पर उन्होंने भरोसा और प्यार जताने पर अपनी खुशी जाहिर की है. सूर्या ने इंस्टा पर लिखा,
''आपके इस प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. पिछले कुछ सप्ताह मेरे जीवन किसी सपने से कम नहीं रहे हैं. मैं काफी खुश हूं. मैं आपकों शब्दों में नहीं बता सकता हूं कि देश के लिए खेलना कितने गर्व की बात है. नए रोल को निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं, उम्मीद करता हूं आपका प्यार सदैव मुझे इस तरह ही मिलता रहेगा. ईश्वर महान हैं.''
अब हार्दिक को सूर्या की कैप्टेंसी में होगा खेलना
- हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. लेकिन, अब लंका दौरे पर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.
- लंबे समय से कप्तानी कर रहे हार्दिक को अब सूर्या की कप्तानी में खेलना होगा. जबकि आईपीएल में सूर्या को पांड्या की कप्तानी में खेलते हैं.
सूर्या 27 जुलाई से गंभीर के साथ संभालेंगे मोर्चा
- श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान और गौतम गंभीर को हेड कोच की जिम्मेजारी मिलने वाली है.
- दोनों दिग्गज इस रोल के पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. टी20 विश्व कप के बाद एक चुनौती होगी कि रोहित-विराट के बिना टीम आगे का सफर कैसे तय करती है.
- हालांकि, भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाजों की भरमार है जो धीरे-धीरे अनुभव के साथ भारत की विरासत को आगे ले जाने का काम करेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.