New Update
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग ले रही है. पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब गरजा. उन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने विराट कोहली के बरसो पुराना रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
विराट कोहली के बराबर पहुंचे सूर्या
- 27 जुलाई को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाज़ों ने अपना दम दिखाया बाद में गेंदबाजों ने श्रीलंका के घुटने टेकवाए.
- भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने 26 गेंद में 58 रनों की पारी खेली थी.
- उन्होंने इस पारी के बाद अपने टी-20 करियर का 16वां प्लेयर ऑफ द मैच का आवॉर्ड अपने नाम कर लिया और इसी के साथ विराट कोहली की बराबरी कर ली.
- विराट, अपने टी-20 करियर में 125 मैच में 16 बार प्लेयरऑफ द मैच बने हैं. जबकि सूर्या ने ये कारनामा केवल 69 मैच में हासिल किया.
सूर्या की अगुवाई में टीम का दमदार प्रदर्शन
- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को टी-20 कप्तान बनाया गया था, जबकि बड़ा दावेदार हार्दिक पंड्या को बताया जा रहा था.
- लेकिन बोर्ड ने सूर्या पर भरोसा जताया. नियामित कप्तान बनने के बाद सूर्या ने अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाया. उनके अलावा पूरी टीम भी नए जोश के साथ नज़र आई.
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 213/7 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 40 रनों की पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंद में 34 रन बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 49 रन बनाए थे.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 48 गेंद में 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने भी 27 गेंद में 45 रन बनाए थे. हालांकि ये जीत के लिए काफी नहीं था.
ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात