भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे के दौरान धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वनडे सीरीज़ में फ्लॉप हो जाने के बाद टी20 मुकाबलों में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन इस दौरान स्काई फील्डिंग में कमाल के नज़र आए। वहीं, 6 अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग का शानदार कैच लपका। हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने विंडीज़ बल्लेबाजों को पवेलीयन वापिस भेजा।
Suryakumar Yadav ने लपका शानदार कैच
दरअसल, हुआ ये कि वेस्टइंडीज़ की पारी का पहला ओवर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर उनका सामना ब्रैंडन किंग से हुआ। गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप लाइन पर फुल लेंथ की गेंद डाली। जोकि हल्की से स्विंग हुई और बल्लेबाज ने इसपर हवा में शॉट जड़ दिया। लेकिन शॉर्ट कवर्स की दिशा में फील्डिंग कर रहें धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने चीता जैसी फुर्ती दिखाते हुए डाइविंग कैच पकड़ ली और भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिला दी।
Pandya Power 💪#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/UtS1p5qcpq
— FanCode (@FanCode) August 6, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
भारत के हाथ लगी दूसरी हार
मैच की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दूसरे टी20 में भी शर्मनाक रहा। तिलक वर्मा के अलावा सभी खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया। लेकिन उनका ये फ़ैसला भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत (WI vs IND) निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर ही खड़ा कर सके। जवाब में वेस्टइंडीज़ ने 18.5 ओवर में 155 रन बना डाले और दो विकेट से मैच पर कब्जा किया। ये भारत की इस सीरीज़ में बैक टू बैक दूसरी हार रही। जब टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी रन बनाने के लिए जंग लड़ रहे थे तब तिलक वर्मा ने धमाकेदार पारी खेली और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए।