सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित के दुश्मन के साथ निभाई दुश्मनी, दोस्त को मौका देने के लिए चढ़ा दी इस खिलाड़ी की बलि
By Rubin Ahmad
Published - 28 Jul 2024, 06:34 AM

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करने उतरे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया. भारत ने पहले टी20 मैच में मेजबान टीम श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया. लेकिन, उन्होंने प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जिसके साथ रोहित शर्मा ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में भेदभाव किया.
Suryakumar Yadav ने प्लेयर को नहीं दिया मौका
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में विकेटकीपर के तौर पर अपने दोस्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग-XI में शामिल किया.
- जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर का रास्ता दिखा दिया. पंत की मौजूदगी में सैमसन को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
- फिलहाल इस सीरीज में अभी 2 मैच और खेले जाने बाकी है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हेड कोच गंभीर क्या फैसला लेते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी संजू को किया गया नजरअंदाज
- टी20 विश्व कप 2024 के बाद के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनकी कप्तानी में संजू सैमसन (Sanju Samson) को एक नहीं कई सीरीज में नजर अंदाज किया गया.
- संजू को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में चुना गया था. लेकिन, उन्हें ऋषभ पंत की वापसी के बाद पूरे टूर्नामेंट में बैठाकर रखा. वहीं एशिया कप 2023 में भी मौका मिला था. लेकिन, रोहित ने केएल राहुल की वापसी पर टीम से बाहर कर भारत लौटने पर मजबूर कर दिया था.
वनडे सीरीज से किया बाहर
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के करीबी माने जाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 और वनडे दोनों सीरीज में जगह मिली है. लेकिन, संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
- जबकि संजू को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. ऐसे में टीम मैनेजमेंच को संजू के बारे में सोचना चाहिए. पंत को वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. ऐसे में टी20 सीरीज संजू को चांस दिए जाने के बारे में सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ये भारतीय खिलाड़ी भूला गेंदबाजी, गौतम गंभीर को पहला मैच हरवाने का बना चुका था पूरा प्लान
Tagged:
IND vs SL Suryakumar Yadav Sanju Samson