Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 27 जुलाई को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। शनिवार को शाम सात बजे से मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव के एक बयान ने सनसनी मचा दी है।

मैच शुरू होने से पहले उन्होंने (Suryakumar Yadav) मीडिया के साथ बात करते हुए 22 वर्षीय बल्लेबाज को टीम एक्स फैक्टर बताया है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गौतम गंभीर के चेला का IND vs SL टी20 सीरीज से पत्ता काट देंगे। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसकी वजह से गौतम गंभीर के चहेते को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा?

Suryakumar Yadav ने बताया इस खिलाड़ी को X फैक्टर

  • भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। इस श्रृंखला में टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की परीक्षा होगी।
  • हालांकि, इससे पहले समर्थक टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं। पहले टी20 मैच के लिए गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन क्या रखेंगे, इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है।
  • लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान ने ऐसा बयान दिया है, जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल, IND vs SL टी20 सीरीज के आगाज से पहले सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात की है।

 

गौतम गंभीर के चेले का कटेगा पत्ता!

  • इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज रियान पराग की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि वह टीम के एक्स फैक्टर हैं। उनमें इतनी क्षमता है कि वह खेल का रुख बदल सकते हैं।
  • स्काई का यह बयान सुनने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।
  • यदि ऐसा होता है तो गौतम गंभीर के चहेते रिंकू सिंह को बेंच गर्म करना पड़ सकता है। क्योंकि रियान पराग निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं।
  • वह पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।  मालूम हो कि रिंकू सिंह आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

बन सकते हैं Suryakumar Yadav की पहली पसंद

  • ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिंकू सिंह को ड्रॉप करना पड़ेगा। रियान पराग टीम के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि रिंकू सिंह पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
  •  बता दें कि रियान पराग के पास बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाजी की काबिलियत भी है। उनके टीम में होने से कप्तान को अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प मिल जाएगी। इसलिए वह स्काई की पहली पसंद हो सकते हैं।

इन खिलाड़ी को Suryakumar Yadav दे सकते हैं पहले मैच में मौका

  • पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: ‘2 दिन में ही असलियत आ गई..’, शुभमन गिल ने गंभीर के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, बयान सुन हैरानी में हेड कोच

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हमेशा के लिए हाथ धोएंगे हार्दिक, गंभीर करने जा रहे ईशान किशन वाला हाल, इस गलती की भुगतेंगे सजा