IND vs WI: Suryakumar Yadav ने जीत के बाद की दीपक हुड्डा की तारीफ, पोलार्ड को लेकर किया बड़ा खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
वेंकटेश अय्यर के बाद इस ऑलराउंडर को भी पहले मैच में नहीं दी गई कप्तानी, पूर्व क्रिकेटर ने उठाए टीम मैनेजमेंट पर सवाल

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में नाबाद 34 रन की पारी खेलते हुए भारत को 1000वें वनडे मैच में विजयी बनाया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंद के साथ काफी कमाल का प्रदर्शन किया और एकदिवसीय सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी बना ली है. जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

34 रन की नाबाद पारी खेलते हुए सूर्या ने टीम को दिलाई शानदार जीत

Suryakumar yadav

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही. पूरे मैच में जोसन होल्डर और फैबिएन एलन के अलावा एक भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं जम सका. होल्डर के 57 रन की पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने भारत को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 28 ओवर में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.

इस मैच में रोहित शर्मा की पारी जितनी अहम रही उतनी ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हुड्डा की रही. दोनों के बीच अर्धशतक से ऊपर की पार्टनरशिप हुई और अंत तक दोनों क्रीज पर जमे रहे. रोहित और ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद कोहली और पंत भी अपना विकेट खोकर जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. ऐसे समय में सूर्या और हुड्डा ने टीम की पारी को संभाली और जीत भी दर्ज कराई.

पोलार्ड ने की थी मुझे उकसाने की कोशिश

Suryakumar yadav On kieron pollard

इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा,

चीजें वास्तव में स्पष्ट थीं. उन्होंने (हुड्डा) बहुत सारी घरेलू क्रिकेट खेली है. इसलिए वह वास्तव में स्थिति को अच्छी तरह से जानते थे. इसलिए हम कम बातचीत कर रहे थे और छोटे लक्ष्य निर्धारित कर रहे थे (हमारी साझेदारी में). उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा था. अभी जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे प्यार करते हुए मैं नेट्स में भी अपने समय का आनंद ले रहा हूं.

पोलार्ड ने मुझे कुछ बाते कहीं और वह मुझे उकसाने कोशिश कर रहे थे. उन्होंने मुझे ऐसा शॉट खेले के लिए कहा जैसा मैं आईपीएल में खेलता हूं. लेकिन मैं नॉटआउट रहना चाहता था. ओस की वजह से गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था. पिच में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ लेकिन, ओस के कारण बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई थी.

deepak hooda Suryakumar Yadav IND vs WI 1st ODI 2022