हिटमैन की कप्तानी का मुरीद हुआ ये पाक खिलाड़ी, दूसरे टी20 मैच में इस खिलाड़ी को मौका देने की कर दी सिफारिश

Published - 30 Jul 2022, 04:15 PM

दूसरे T20 में WI vs IND के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानिए कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं LIVE एक्श...

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर टीम इंडिया को सुझाव दिया है. वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम की ओर से इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं दानिश कनेरिया ने दूसरे मुकाबले में इस युवा ऑलराउंडर मौका देने की सिफारिश की है. चलिए आपको बताते है कौन है वो खिलाड़ी?

SuryaKumar Yadav की जगह हुड्डा को मिले मौका

SL vs Pak 2022
Danish Kaneria

वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया, लेकिन वो इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 24 रनों पर आउट हो गए. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को बाहर कर देना चाहिए और उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आगे कहा,

'श्रेयस अय्यर को यह मौका उनके वनडे फॉर्म की वजह से मिला. लेकिन उन्हें लगातार नहीं खिलाया जा सकता. मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा को सूर्यकुमार यादव की जगह लेनी चाहिए, क्योंकि वे वेस्टइंडीज में अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें लगातार मौके दिए जाने चाहिए'.

'रोहित शर्मा शानदार कप्तान है'

Team India - WI vs IND

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनाया गया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में इंडिया को कई सीरीज जितवाई. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम को धूल चटाई. वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में 68 रनों की शानदार पारी खेली.

इसी के साथ इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियो के दमखम को देखने के बाद पाक खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने हिटमैन की कप्तानी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'रोहित शर्मा ने अपनी शानदार कप्तानी का नमूना एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पेश किया. उन्होंने हेटमायर का विकेट लेने के लिए मिड-ऑन को थोड़ा चौड़ा करने के लिए कहा, और हेटमायर अश्विन की अगली गेंद पर उनका शिकार हो गए. सुर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा.'

Tagged:

team india Suryakumar Yadav deepak hooda danish kaneria IND vs WI 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर