16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई। उनकी अगुवाई में एमआई ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर ने 186 रन का टारगेट सेट किया। जिसको मुंबई ने पांच विकेट के साथ हासिल कर लिया। वहीं, ये मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्या काफ़ी खुश हुए और खिलाड़ियों की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए दिखे।
सूर्यकुमार यादव ने टीम की तारीफ में पढ़ें कसीदे
कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त देने के बाद बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान पूरी टीम की तारीफ़ की और कहा,
"हमने डगआउट में बात की थी कि हमें आखिरी मैच की लय को बरकरार रखना होगा और टीम ने ऐसा किया भी। मुझे खेल खत्म करना अच्छा लगता लेकिन जिस तरह से टीम खेली उससे मैं बहुत खुश था। दोपहर को हमें लगा कि विकेट थोड़ा सूखा है, मगर जिस तरह से बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाजी की मैच शाम तक चला गया।"
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी पर कही बड़ी बात
सूर्यकुमार यादव ने बात को आगे बढ़ाते अपनी खराब फॉर्म को लेकर भी बात कही, इस दौरान उन्होंने इस मैच में अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा,
"मैंने पहले पांच-सात गेंदों पर अपना टाइम लिया और बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश की। वानखेड़े में दिन के खेल में, 160-170 एक अच्छा स्कोर है। किशन ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। हम जानते हैं कि अगर शीर्ष क्रम अच्छी शुरुआत देता है, तो हमारे पास निचले क्रम में आक्रमक बल्लेबाज़ी करने का मौका होता है। पीयूष चावला ने दबाव में भी शानदार गेंदबाज़ी की।"
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला खेला गया। जहां केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जिसके बाद एमआई ने स्कोरबोर्ड पर 186 लगाए और 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ जहां एमआई जहां आठवें स्थान पर पहुंच गई वहीं केकेआर पांचवें पायदान पर काबिज है।