सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इस मामले में विराट-रोहित को एक साथ दिया पछाड़, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, इस मामले में विराट-रोहित को एक साथ दिया पछाड़, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया. एडन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 55 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस पारी के दम पर सूर्या ने खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया.

Suryakumar Yadav ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 29 रनों पर 2 विकेट गिर गए थे. गिल-तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी. तब तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  बल्लेबाजी करने आए.

publive-image

जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से पूरे मैच का रुख बदल कर रख दिया. सूर्या ने 55 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ सूर्या ने टी20 प्रारुप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. सूर्यकुमार के इन 8 छक्कों की मदद से कुल 123 सिक्स हो गए. जबकि विराट कोहली के 117 सिक्स है. जबकि रोहित शर्मा 182 सिक्स के साथ पहले स्थान पर है.

अफ्रीका में टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनें

publive-image Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर बता दिया कि टी20 प्रारुप का किंग क्यूं माना जाता है. सूर्या ने 360 एंगल से बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने 178 के धाबड़तोड़ स्ट्राइक से बैटिंग करते हुए 55 गेंदों में शतक ठोक दिया.

publive-image

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का यह टी20 करियर का चौथा शतक है. इस पारी के दम पर सूर्या ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ही. टी20 में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक दर्ज है. वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सेवल का नाम भी है. मैक्सेवल भी टी20 में 6 शतक जमा चुके हैं. जबकि विराट कोहली ने 1 शतक ही बनाया है.

यह भी पढ़े: फैंस के लिए तगड़ा झटका, ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी अचानक दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुआ बाहर, अब जीतना नामुमकिन

Suryakumar Yadav