IND VS AUS: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी लंबे समय टेस्ट क्रिकेट में खेलने का इंतजार कर रहेे थे. आखिरकार उनका यह इंतजार कानपुर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खत्म हो हो गया. उन्होंने रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया. जिसके बाद सूर्या टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में खेले बाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा यादव ने डेब्यू टेस्ट मैच 8 रनों की पारी खेलकर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
SuryaKumar Yadav ने टेस्ट मैच में रचा इतिहास
टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. क्योंकि वह आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. सूर्या पहली बॉल पर आते ही छक्के चौके लगाने का प्रायास करते हैं. यहीं कारण हैं कि उन्होंने नागपुर में खेले गए टेस्ट में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सूर्या को ने टेस्ट डेब्यू में 8 रनों की पारी खेली. इस पारी में एक चौका शामिल रहा. वहीं आप के मन में सवाल चल रहा होगा भला 8 रन बनाकर कौन इतिहास रच सकता है. तो हम आपको बता दें कि सूर्या जैसे बल्लेबाजी करने उन्हें इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.
उन्होंने पहली बॉल पर बड़ा प्रहार करते हुए बॉल पर चौका लगा दिया. इससे पहले उन्होंने टी20 करियर की शुरूआत करते हुए पहली बॉल पर चौका लगाया था. वह ऐसा ककारनाम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Then - Started his T20I career with a boundary.
— CricTelegraph (@CricTelegraph) February 10, 2023
Now - Started his Test career with a boundary.
Suryakumar Yadav doing Suryakumar Yadav things 😍#Cricket #INDvAUS #SuryakumarYadav #TeamIndia pic.twitter.com/4RXivmWrD8
Suryakumar Yadav in test cricket. 🧐😳😲
— 𝐀𝐏𝐨𝐫𝐥𝐚 𝟏𝟔 🤍💚❤️ (@_sociallyvegan) February 10, 2023
Yeh kab huya bc! 😐🙃🙄
Whatever, so excited to see him red ball cricket. Rooting for a debut century for Surya; because SKY is the limit. 😍🔥#SuryakumarYadav #INDvsAUS #IndianCricket #mumbaiindians pic.twitter.com/IU5LNKZW9E
यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की क्रिकेट में जितनी तारीफ की उतनी कम है क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी जगह टीम इंडिया में स्थाई बना ली है.सीमित ओवरों के फॉर्मेट में करीब 2 साल खेलने के बाद आखिरकार उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम में मौका मिल गया है.इसी के साथ उन्होंने एक नया भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
सूर्यकुमार यादव का फॉर्मेट दर फॉर्मेट डेब्यू
- टी20I: 30 साल 181 दिन (14 मार्च 2021)
- वनडे: 30 साल 307 दिन (18 जुलाई 2021)
- टेस्ट: 32 वर्ष 148 दिन (9 फरवरी 2023)