सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, रोहित-विराट-धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

Published - 11 Sep 2025, 03:37 PM | Updated - 11 Sep 2025, 03:38 PM

Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, रोहित-विराट-धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शरूआत हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने धमाकेदार आदाज किया है. टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूएई UEA) की टीम को महज 57 रनों पर ढेर दिया.

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पीछा करने भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 4.3 ओवर्स में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 प्रारूप में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

एशिया कप 2025 में IND vs PAK का मैच रद्द किया जायेगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट के जजों ने सुना दिया अपना फैसला

T20 फॉर्मेंट में Suryakumar Yadav ने रच दिया इतिहास

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2023 से टी20 प्रारूप में भारत ( Indian Cricket Team) के लिए फुल टाइम कैप्टेंसी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने अभी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में यूएई के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद सूर्या को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बतौर कप्कान 23वां मुकालाबला खेला. उनकी कप्तानी में भारत को 18वीं जीत मिली. जबकि भारत ने सिर्फ 4 मैच हारे हैं. वहीं एक मुकाबला टाई रहा. इसी साथ सूर्या का विनिंग प्रतिशत 80.43 है. वह टी20 प्रारूप मे भारत के लिए सबसे ज्यादा विनिंग प्रतिशत वाले कप्तानों की सूची में तीसरे पायदान पर आए हैं

रोहित-विराट और धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ पीछे

दरसअल, विनिंग फीसद के मामले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के दिग्गद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया दिया है. बता दें कि भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी साल साल 2007 से लेकर 2016 तक 72 टी20 मुकाबलों कप्तानी की. जिसमें 41 जीत और 28 मैचो में हार का सामना करना पड़ और 2 मैच बेनतीजा रहा.इस दौरान धोनी का विनिग प्रतिशत 59.28 का रहा.

विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्होने साल 2017 से लेकर साल 2021 तक टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 50 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान कोहली की कप्तानी में भारत को 30 जीत और 16 हार का सामना करना पड़ा. इस बीच कोहली का विनिंग प्रतिशत 64.58 का रहा. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विनिंग प्रतिशत 79.83 का रहा. रोहित ने भारत के लिए टी20 में कप्तान के तौर रर 62 मैच खेले. जिसमें उन्हें 49 जीत और 12 हार मिली.

List of Captains for India in T20Is
List of Captains for India in T20Is

भारतीय कप्तान का सर्वाधिक जीत प्रतिशत (न्यूनतम 10 मैच)

सूर्यकुमार यादव - 82.6%

रोहित शर्मा - 80.6%

विराट कोहली - 66.7%

हार्दिक पांड्या - 62.5%

एमएस धोनी - 60.6%

सूर्या की एशिया कप की ट्रॉफी पर होगी नजर

जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20I से रिटायर हुए हैं तो सूर्यकुमार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने इस प्रारूप में अपनी कैप्टेंसी से काफी प्रभावत किया है. यादव ने टी20 प्रारूप में भारत का प्रदर्शन गिरने नहीं दिया है. वहीं अब पहली बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत की कमान संभाल रहे हैं.

उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि इस टूर्नामेंट में भारत की बादशाहत को बरकरार रखा जाए. वहीं अगले साल सूर्या को टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2025) में कैप्टेंसी करते हुए देखा देखा जाएगा. अगर एशिया कप में विनिंग नोट पर खत्म करते हैं तो उनहा आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में मनोबल सातवें आसमान पर होगा.

यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या ने UAE के खिलाफ उतरते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिना गेंद-बल्ले से खास प्रदर्शन किये इतिहास में दर्ज करवाया नाम

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

टी20 प्रारूप में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में सबसे सफल कप्तान है. 49 मैच जीते हैं. जबकि दूसरे पर कोहली और तीसरे पर धोनी हैं.

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के रूप में 23 मैच खेले हैं . जिसमें 18 जीत मिली हैं.