New Update
AB de Villiers: आधुनिक क्रिकेट में अगर सर्वाधिक विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है तो उनमें सबसे पहला नाम एबी डिविलियर्स का आता है. डिविलियर्स सिर्फ विस्फोटक बल्लेबाज ही नहीं थे बल्कि उन्होंने क्रिकेट को नए शॉट दिए. वे अपने दौर में एक ऐसे बल्लेबाज रहे जो किसी भी गेंद को फिल्ड की किसी भी दिशा में मारने की क्षमता रखते थे.
इसी वजह से उनका 360 भी पड़ा था. उन्हें गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल काम था. डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनियाभर में न सिर्फ फैन बनाए बल्कि बहुत से बल्लेबाजों ने उनकी शैली में बैटिंग करना भी शुरु किया. टीम इंडिया के पास भी एक ऐसा बल्लेबाज है जिसे डिविलियर्स जैसा माना जाता है. लेकिन, इन दिनों इस बल्लेबाज का हाल बद से बदतर हो गया है.
ये बल्लेबाज है भारत का AB de Villiers
- एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की खासियत ये थी किसी भी गेंद को किसी भी दिशा में मारने की क्षमता. नए शॉट इजाद करने की क्षमता.
- भारत में कोई ऐसा बल्लेबाज है जो अपने तरीके के शॉट खेलता है और तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर पर एक समान अटैक करता है तो वो हैं सूर्यकुमार यादव.
- अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही अपनी आकर्षक बल्लेबाजी की वजह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) छा गए. टी 20 फॉर्मेट उन्हें सूट करता है.
- आईपीएल हो या अंतराष्ट्रीय क्रिकेट उनका बल्ला हर जगह चलता है. आईसीसी की टी 20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे लंबे समय से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं.
- डिविलियर्स के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद सूर्या ही क्रिकेट में उनकी शैली वाली बल्लेबाजी के उत्तराधिकारी हैं.
गेंदबाजों ने ढूंढी कमजोरी
- आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मैच इंजरी की वजह से नहीं खेल सके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए ये सीजन मिला जुला रहा है.
- वे प्रदर्शन तो कर रहे हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. इससे उनकी टीम मुंबई इंडियंस को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
- गेंदबाजों ने विस्फोटक सूर्यकुमार यादव को आउट करने का एक तरीका भी ढूंढ निकाला है. वे स्लो गेंद पर आउट हो रहे हैं.
- इसका फायदा गेंदबाजों ने कई बार उठाते हुए उन्हें सस्ते में आउट किया है. सूर्या की कमजोरी उजागर होने के बाद गेंदबाजों ने राहत की सांस ली है.
- फिलहाल हर मैच के साथ ही गेंदबाजों में उनका खौफ भी कम होता हुआ नजर आ रहा है, जो आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंकि आईपीएल खत्म होते ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुनिया के तमाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करना है.
प्रदर्शन पर नजर
- आईपीएल 2024 में प्रदर्शन में निरंतरता से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 10 मैचों में 38.33 की औसत और 169.95 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकला है. विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर फैंस की नजरें रहेंगी.