ENG vs IND: टी20 क्रिकेट में Suryakumar Yadav ने हासिल किया नया कीर्तिमान, इस मामले में सहवाग को छोड़ा पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Suryakumar yadav completes 400 runs in t20i supasses sehwag-rahane run tally

Suryakumar Yadav: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (51) के शानदार अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (39) रन की पारी के बदौलत 50 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस विजयी आगाज में दीपक हुड्डा की भी तेज तर्रार पारी शामिल रही. वहीं गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को मैच में बने रहने का मौका ही नहीं दिया. जीत के लिए टीम इंडिया ने अंग्रेजी टीम को 199 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 148 रन पर ही सिमट गई. इस मैच में जीत के साथ ही सूर्या (Suryakumar Yadav) ने वीरेंद्र सहवाग को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

सहवाग को इस मामले में Suryakumar Yadav ने छोड़ा पीछे

 Suryakumar Yadav completes 400 runs in T20

आयरलैंड के खिलाफ संपन्न हुई 2 मैचों की टी20 सीरीज में इंजरी से वापसी करने के बाद सूर्यकुमार कुछ खास लय में नहीं दिखाई दिए थे. यहां तक कि पहले मैच में वो खाता भी नहीं खोल सके थे. जबकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 15 रन बनाए थे. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले ने जोरदार हमला बोला और 19 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 39 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.

भारतीय स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने साउथेम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में 39 रन बनाते हुए वीरेंद्र सहवाग को अंतरराष्ट्रीय टी20 में रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक अहम पारी खेलते हुए भारत को 100 रनों का आंकड़ा पार करने में अहम योगदान दिया था.

सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले Suryakumar Yadav बने 15वें बल्लेबाज

Suryakumar Yadav

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 39 रन की ताबड़तोड़ पारी बदौलत सूर्या क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 रन बनाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. महज 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया है. 405 रन के इस कुल स्कोर में भारत की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 400 रन के आंकड़े को छूने के साथ ही वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वीरू ने 19 मैचों में 394 रन बनाए हैं, जबकि रहाणे ने 20 मैचों में 375 रन बनाए हैं. फिलहाल इस सूची में अभी मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं. उन्होंने 128 मैचों में 3396 रन बनाए हैं. जबकि उनके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में 3387 रन बनाए हैं.

Virender Sehwag ajinkya rahane Suryakumar Yadav