कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने के बाद अब उनकी बल्लेबाजी पर सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

Published - 18 Nov 2020, 11:55 AM

खिलाड़ी

आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच हुए स्लेजिंग के बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई। जिसपर क्रिकेट फैंस ने एक दूसरे खिलाड़ियों की खिचाई की वही कुछ लोगों ने बचाव भी किया। उसके बाद कुछ लोगों ने उम्मीद जताई की विराट से सूर्यकुमार का विवाद सूर्या को भारी पड़ सकता है। लेकिन इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया की उन्होंने इस कंट्रोवर्सी को विराम दे दिया।

विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले गए एक मैच के दौरान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव में अनबन हो गई। जिसमें दोनों ने एक दूसरे को कुछ कहा तो नहीं लेकिन दोनों एक दूसरे को घूरने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चे हुए। जिसके बाद ऐसा लग रहा था की सूर्यकुमार और कोहली इसे गंभीरता से लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उन्हे वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलना है। विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की जिसमें वह अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, मुझे टेस्ट क्रिकेट का अभ्यास सत्र पसंद है। उसपर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कमेंट किया।

सूर्यकुमार ने विराट की पोस्ट पर किया कमेंट

इसके जवाब में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए जवाब दिया-

"ऊर्जा, ध्वनि, मैं दबदबा देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' सूर्य पहले भी विराट की तारीफ कर चुके जो उनके पुराने ट्वीट्स से साफ जाहिर होता है"

टीम इंडिया में अभी तक इंट्री नहीं कर सके सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन करने का टीम इंडिया की ओर से इनाम नहीं मिला। उन्हे किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया। हालांकि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के इस स्टार क्रिकेटर की तारीफ करते हुए सब्र करने की सलाह दी थी।