Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 12 दिसंबर को टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में हुआ. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि भारत के लिए ये मुकाबला कुछ खास नही रहा. भारत के सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. वहीं आपको बता दें बारिश ने इस मुकाबले में दखल दिया था,
जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था. जिसको दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से पूरा कर लिया और पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. उन्होंने इस हार का ज़िम्मेदार गीली गेंद को ठहराया.
गेंद गिली हो गई थी- Suryakumar Yadav
इस मैच में 5 विकेट से हार का स्वाद चखने के बाद सूर्यकुमार यादन ने गीली गेंद का दोषा ठहराया. उन्होंने मैच के बाद कहा
"साउथ अफ्रीका ने 5-6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और मैच हमसे छीन लिया।' यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसके बारे में हम बात कर रहे थे. आप मैदान पर जाएं और खुलकर खेले. गीली गेंद के साथ ये मुश्किल था, लेकिन भविष्य में हमें ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और यह हमारे लिए अच्छी सीख है."
मैच का हाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज धाकड़ मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट गवां कर 180 रन बनाए. युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली. रिंकू ने शानदार अर्धशतक जड़ा औऱ 39 गेंद में 2 छक्का और 9 चौका की मदद से 68 रनों की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 विकेट चटकाए. हालांकि बारिश के कारण इस मैच को पूरा नही खेला जा सका. 19.3 ओवर में ही भारत की पारी समाप्त हो गई थी.
Suryakumar Yadav ने खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार पारी खेली. कप्तान सूर्या ने शानदार अर्धशतक जड़ा. सूर्या ने पारी के दौरान अपने बल्ले से खूब चौके और छक्के जड़ें. बड़ा शॉट लगाते हुए सूर्या ने शम्सी की गेंद पर जानसेन को अपना विकेट थमा दिया था. उन्होंने 36 गेंद में 56 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर