VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने 1 टांग पर नाचकर लपका हैरतअंगेज कैच, दर्शकों का मुंह रह गया खुला का खुला

Published - 02 Feb 2023, 05:58 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:55 AM

Suryakumar Yadav Stunning Catch on Boundary Rope Video Goes Viral

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में मेजमान टीम ने कीवी टीम को 2-1 से करारी शिकस्त थमाई। इस मुकाबले में भारत ने रिकॉर्ड 168 रनों से जीत दर्ज की। शुभमन गिल के शतक के साथ इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की फील्डिंग ने महफ़िल लूट रखी थी, भारतीय टीम के 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बाउंड्री लाईन पर एक शानदार कैच पकड़ कर हलचल मचा दी है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Suryakumar Yadav ने लपका बेहतरीन कैच

भारत और कीवी टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने बल्ले से बाकी खिलाड़ियों के मुताबिक धमाकेदार प्रदर्शन करने में थोड़े पीछे रहे। लेकिन, मैदान पर उनकी चुस्ती और फुर्ती से भारतीय टीम को शानदार और यादगार जीत नसीब हुई। उन्होंने मुकाबले में 3 बेहतरीन कैच लपके।

लेकिन, एक कैच उन्होंने ऐसा लपका जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। इसी कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल, पारी के नौवे ओवर में मिचल सेंटनर ने तेज गेंदबाज शिवम मावी की दूसरी गेंद पर लॉंग ऑन की तरफ शॉट खेला। यह गेंद छक्के में जाने वाली थी। तभी सूर्या (Suryakumar Yadav) दौड़ते हुए वहां आ जाते है और गेंद को बड़ी ही फुर्ती के साथ कैच पकड़ लेते है। उनके इस कैच को फैंस जमकर पसंद कर रहे है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1621016551016239105

Suryakumar Yadav ने खेली जुझारू पारी

सूर्यकुमार यादव सबसे धीमी पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड कैसे ले उड़े? यहां जानिए सबकुछ - suryakumar yadav why gets player of the match award despite scores 26 in 31

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) गजब की फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने पिछले साल का प्रदर्शन इस साल भी जारी है। उन्होंने पहले और दूसरे ती20 में कीवी टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। इससे पहले दूसरे टी20 में सूर्या मैन ऑफ द मैच बने थे। वही उन्होंने तीसरे मैच में 13 गेंदो का सामना करते हुए 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 1 चौका 2 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

Tagged:

indian cricket team shubman gill IND vs NZ Suryakumar Yadav