चंद महीनों में फलक तक पहुंच गया सूर्यकुमार यादव का करियर, अब टेस्ट में इंग्लैंड दौरे पर कर सकते हैं डेब्यू

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suryakumar Yadav

सब्र का फल मीठा होता है, ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन ये सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ऊपर फिट बैठती है। आज से यदि 5 महीने पहले की बात करें, तो सूर्या घरेलू व आईपीएल स्तर पर लगातार कहर मचा रहे थे, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जो एक बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ T20I में डेब्यू का मौका मिला, उसे उन्होंने ऐसा भुनाया कि वनडे डेब्यू कर चुके हैं और अब जल्द ही वह आपको भारत की टेस्ट जर्सी में नजर आ सकते हैं।

Suryakumar Yadav को इंग्लैंड के खिलाफ मिला था पहला मौका

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने काफी वक्त तक लगातार घरेलू स्तर पर व मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया। आखिरकार चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली गई घरेलू T20I सीरीज के लिए चुना। पहले मैच में जब सूर्या को डेब्यू करने का मौका मिला।

हालांकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन जब उन्हे मौका मिला, तो उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद उन्हें वनडे टीम में भी चुना गया था, लेकिन वहां डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

श्रीलंका सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीत चुके हैं सूर्या

इंग्लैंड दौरे के बाद एक बार फिर Suryakumar Yadav ने आईपीएल 2021 के पहले भाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया। डेब्यू सीरीज में सूर्या ने 124 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। पहले T20I मैच में भी सूर्या अर्धशतक लगा चुके हैं।

अब टेस्ट में डेब्यू का मिल सकता है मौका

Suryakumar Yadav

T20I व ODI में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुके Suryakumar Yadav को अब इंग्लैंड बुलाया गया है। दरअसल, इंग्लैंड में शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के सीरीज से रूल्ड आउट होने के बाद अब सूर्या व पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड में बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी बुलाया गया है। अब ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सूर्या को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

सूर्या ने मुंबई के लिए 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक व 26 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रनों का है।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव श्रीलंका बनाम भारत