सूर्य (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), कुलदीप, अर्शदीप.... 9 तारीख से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, 16 खिलाड़ियों को मौका

Published - 12 Sep 2025, 06:43 PM | Updated - 12 Sep 2025, 06:56 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में एशिया कप 2025 खेलने के लिए सयुंक्त अरब अमीरात पहुंची हुई हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने पहले मुक़ाबले में मेज़बान सयुंक्त अरब अमीरात को नौ विकेट हराकर अपने एशिया कप 2025 के अभियान की शुरुआत की।

अब भारतीय टीम 14 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। एशिया कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं।

इस सीरीज में एशिया कप में कप्तानी और उपकप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भारतीय टीम की संभावित 16 सदस्यीय दल के बारे में जान लेते हैं।

Suryakumar Yadav और शुभमन गिल होंगे कप्तान और उपकप्तान

भारतीय टीम के टी 20 में मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में टीम के कप्तान बने रहेंगे। टी20I में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम को ऐसे कप्तान की ज़रूरत थी जो इस फॉर्मेट में भारत का भरोसेमंद कप्तान बन सके।

कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताया और उन्हें इस फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया। उन्होंने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 23 मैचों में कप्तानी की और 19 में भारत को जीत दिलाई।

वही भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को इस सीरीज में बतौर उपकप्तान चुना जा सकता हैं। गिल ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में कप्तानी की और अपनी कप्तानी से शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 -2 की बराबरी से सीरीज को ड्रॉ करवाया। उनकी शानदार कप्तानी देख कोच और टीम मैनेजमेंट उन्हें सभी फोर्मट्स के कप्तान के रूप में देखती हैं।

संजू, अभिषेक ,बुमराह और अर्शदीप को मिल सकती है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर संजू सैमसन को टीम में जगह मिल सकती है। हाल ही में उन्होंने बेहतरीन फॉर्म दिखाया है, जहां केरल क्रिकेट लीग में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा।

वहीं, सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं, जिन्हें टी20 प्रारूप का आक्रामक खिलाड़ी माना जाता है अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से वह विरोधी गेंदबाज़ो को दबाव में दाल सकते हैं।

तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर शामिल हो सकते हैं। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाली टी 20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ो के लिए अहम हो सकती हैं।

पंत ,पराग और गायकवाड़ की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम में रियान पराग और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी की संभावना जताई जा रही है। रियान पराग ने भारत के लिए आख़िरी T20I अक्टूबर 2024 में खेला था और तब से वह टीम से बाहर हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ आख़िरी बार 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I में खेले थे।

आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल होने के बाद उन्होंने वापसी करते हुए दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल ज़ोन के खिलाफ 184 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस फॉर्म को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज़ के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।

इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पर भी सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह इंजर्ड हो गए थे और एशिया कप से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनके फिट होने के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें संजू सैमसन के बाद बतौर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में शामिल कर सकती हैं।

पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका को नवंबर दिसंबर में भारत का दौरा करना हैं। उस दौरे में दक्षिण अफ्रीका 2 टेस्ट , 3 वनडे और 5 टी 20 सीरीज खेलने आएँगी। टी 20 सीरीज का आगाज़ नौ दिसंबर से होगा। अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम साबित होने वाली हैं।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

Suryakumar Yadav (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान) ,ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह ।

Note : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।




ये भी पढ़े : 6,6,4,4,4,4,4... दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गरजे रजत पाटीदार, गेंदबाजों की धोबी की तरह कुटाई कर ठोका शतक

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav IND VS SA Asia Cup 2025

सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज और टी20 कप्तान हैं, जिन्हें "SKY" भी कहा जाता है।

2024 का T20 वर्ल्ड कप भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर जीता था।