सूर्या (कप्तान), शुभमन, रियान, हार्दिक, कुलदीप, बुमराह..., ओमान के खिलाफ T20I मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 27 Jul 2025, 04:54 PM | Updated - 27 Jul 2025, 05:06 PM

Table of Contents
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से साथ 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस सीरीज से पहले भारत को 19 सितंबर को ओमान से टी20 प्रारूप में मैच खेलना है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही क्या होगी टीम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....
19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी Team India
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शेड्यूल सामने आ चुका है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार (26 जुलाई) को शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही है.
टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा. वहीं इंडिया (Team India) भी हांगकांग के साथ भिड़ेगी. ACC के शेड्यूल के मुताबिक भारत और हांगकांग की टीम लीग स्टेज में 19 सितंबर को आमने सामने होंगी.
सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में करेंगे टीम का नेतृत्व
रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था. अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव की बारी है. रोहित के बाद यादव नियमित रूप से टी20 प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं.
टीमइंडिया (Team India) ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है. बीसीसीआई उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट के लिए के लिए कप्तान चुन सकती है. ऐसे में सूर्या की पूरी कोशिश होगी कि एशिया कप में भारत की बादशाहत को बरकरार रखा जाए.
बेन स्टोक्स पर BCCI की बड़ी करवाई, IPL 2026 में भाग लेने पर लगाया बैन
अभिषेक शर्मा समेत इन युवाओं को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है. रोहित की जगह अभिषेक शर्मा को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें हिटमैन की जगह आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद है. पॉवरप्ले में रन बटोरने की क्षमता है.
वहीं साई सुदर्शन किंग कोहली को टीम इंडिया (Team India) में रिप्लेस कर सकते हैं. उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. साई सुदर्शन को इस नंबर पर रन बनाना काफी पसंद है. इनके अलावा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को चांस मिल सकते है. ये सभी खिलाड़ी टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
Asia Cup 2025 में 8 टीमें होंगी हिस्सा
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है.
ग्रुप बी : श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को एक साथ एक ग्रुप में शामिल किया गया है.
ओमान के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
यह भी पढ़े : बेन स्टोक्स पर BCCI की बड़ी करवाई, IPL 2026 में भाग लेने पर लगाया बैन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर