सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस-शुभमन (उपकप्तान) की वापसी, बुमराह बाहर... एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान

Published - 05 Aug 2025, 07:49 PM | Updated - 05 Aug 2025, 08:04 PM

Asia Cup 2025 16

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी होती दिख रही हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते इनका टूर्नीमेंट का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर किया जा सकता है. जहां अब तक इनकी उपलब्धता को लेकर असमंजस बना हुआ था, वहीं अब टीम इंडिया से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है.

Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए फिट हो गए हैं. आईपीएल 2025 के समापन के बाद उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके चलते वह कुछ समय के लिए मैदान से दूर रहे.

हालांकि, अब उन्होंने पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर ली है और आगामी एशिया कप में टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे. फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में रिहैब प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और जल्द ही टीम से जुड़ने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी से भारतीय टीम को बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही मोर्चों पर मजबूती मिलेगी.

Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों की होगा वापसी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. इस सूची में सबसे पहले जिन दो नामों की चर्चा हो रही है, वे हैं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर. लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों को आगामी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल की वापसी की अटकलें भी तेज़ हो गई हैं.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्हें इस प्रारूप में मौका नहीं मिला है. हालांकि, उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि चयन समिति उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में जगह दे सकती है. फिलहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर ये खिलाड़ी टीम में लौटते हैं तो इससे भारत की बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलेगी.

Asia Cup 2025 से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज

केएल राहुल ने भारत के लिए अब तक 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतकों की मदद से 2265 रन बनाए हैं. उनके आंकड़े इस प्रारूप में उनके अनुभव और निरंतरता को दर्शाते हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी काफी समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. अय्यर को आखिरी बार दिसंबर 2023 औऱ गिल को जुलाई 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा गया था.

अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों को एशिया कप 2025 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. इसी के साथ एक निराशाजनक खबर यह भी सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते चयनकर्ता उन्हें एशिया कप टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.उनकी गैरमौजूदगी भारतीय तेज़ गेंदबाजी आक्रमण के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

  • स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव फिट हो चुके हैं और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। फिलहाल वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
  • इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के एशिया कप में खेलने की संभावना बेहद कम है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।
  • टी20 टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की एशिया कप 2025 के लिए वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। चयनकर्ताओं की नज़र उनके हालिया फॉर्म पर है।
  • केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए 72 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2265 रन बनाए हैं। उनके अनुभव से टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती मिल सकती है।

एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 1 मैच खेलने वाले दिग्गज बैटर को बनाया गया कप्तान

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा एशिया कप 2025 के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स, क्रिकेट विशेषज्ञों और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं. जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए.

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav shreyas iyer bcci jasprit bumrah Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर