सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस, अभिषेक, शुभमन, केएल राहुल... न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम फिक्स

Published - 07 Aug 2025, 05:15 PM | Updated - 07 Aug 2025, 05:25 PM

India Vs New Zealand 1

India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर टीम को चैंपियन बनाने की फिराक में होंगे।

लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच एक टी20 सीरीज़ खेली जाएगी, जिसके लिए कीवी खिलाड़ी भारत दौरे पर आएंगे। इस मुकाबले के लिए भारतीय चयन समिति कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी करवा सकते हैं।

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए हो सकता है 15 सदस्यीय टीम का चयन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है। रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद यह भारत का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। ऐसे में सभी की नजरें युवा खिलाड़ियों से सजी इस नई टीम पर रहेंगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए इस चुनौती को पार करना आसान नहीं होगा।

इसलिए वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले हर टी20 मुकाबले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारत को अगले साल 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। विश्वकप को मद्देनजर रखकर इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ता एक मजबूत और संतुलित टीम का चयन कर सकते हैं।

India vs New Zealand: इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand) के लिए 3 स्टार खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इन खिलाड़ियों को भारतीय चयनकर्ता पिछले कई महीनों से टी20 टीम से दरकिनार किए गए हैं। लेकिन इनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद संभावना जताई जा रही है कि ये आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।

ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन इन्हें इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमाना चाहेगा। हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर है। इन तीनों ने बीते दिनों में अपनी बल्लेबाजी से सभी के दिलों में जगह बनाई है।

India vs New Zealand: अभिषेक शर्मा का होगा चयन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। वहीं, शुभमन गिल जुलाई 2024 में इस प्रारूप में अंतिम बार नजर आए थे। अगर केएल राहुल की बात करें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इनके अलावा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand) के लिए टीम में जगह दी जा सकती है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 में अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में धुआंधार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। 17 टी20 की 16 पारियों में वह 193.84 की औसत से 535 रन बना पाए हैं।

  • केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को टी20 टीम से लंबे समय से बाहर रखा गया था, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दे सकते हैं।
  • युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। 2024 में डेब्यू करने के बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में हैं और टी20 में लगभग 194 की स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं।
  • रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का भार होगा।
  • न्यूजीलैंड टी20 सीरीज न सिर्फ वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूती देगी, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों के रोल को समझने का बेहतरीन मौका भी बनेगी।

New Zealand टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच क्रमांक तारीख दिन स्थान समय (भारतीय समयानुसार)
पहला T20I 21 जनवरी बुधवार विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम, नागपुर शाम 7:00 बजे
दूसरा T20I 23 जनवरी शुक्रवार शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर शाम 7:00 बजे
तीसरा T20I 25 जनवरी रविवार बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी शाम 7:00 बजे
चौथा T20I 28 जनवरी बुधवार डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापट्टनम शाम 7:00 बजे
पांचवां T20I 31 जनवरी शनिवार ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

शाम 7:00 बजे

संजू सैमसन की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा इनाम

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर