सूर्या (कप्तान), संजू (विकेटकीपर), शुभमन (उपकप्तान), एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 07 Aug 2025, 03:40 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: करीब एक महीने के बाद एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित होने वाले इस टू्र्नामेंट के लिए एक बार फिर से भारतीय टीम दावेदारी पेश कर रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। लेकिन भारतीय टीम को पहला मैच यूएई के साथ 10 सिंतबर को खेलना है।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर खुलासा हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप खेलने उतरने वाली है। कैसा होगा इस खिताबी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का दल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...?
Asia Cup 2025 को लेकर आई बड़ी खबर

भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने वाला है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर की रेस में शामिल ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन में सेलेक्टर्स ने एक का नाम पक्का कर लिया है।
वैभव भोला की एक रिपोर्ट की माने तो संजू सैमसन वर्तमान में टूर्नामेंट में विकेटकीपर की भूमिका के लिए शीर्ष दावेदार हैं। हालांकि, केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों मैदान में हैं, लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान पंत की चोट उन्हें एशिया कप से बाहर कर सकती है। चौथे टेस्ट में रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास करते समय क्रिस वोक्स की गेंद लगने के बाद उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
इसके बाद वो द ओवल मैच से भी बाहर हो गए थे। उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए अभी ये कहा जा सकता है कि वो शायद इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, केएल राहुल को वनडे टीम में ये जिम्मेदारी दी जाएगी। ऐसे में संजू को बतौर विकेटकीपर ये एशियन टूर्नामेंट खेलना तय है।
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद में सूर्यकुमार यादव ने टीम की जिम्मेदारी को संभाल रखा है। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के दौरान सूर्या का हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे है कि क्या वो एशिया कप से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे।
हाल ही में रिपोर्ट में आई कुछ रिपोर्ट्स की माने तो अब वो रिकवरी के लिए एनसीए में हैं, जहां उन्हें खुद की फिटनेस साबित करनी होगी। आगामी इवेंट को देखते हुए उन्होंने एनसीए में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा तो वो इस टूर्नामेंट के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
एशिया कप में पांड्या ब्रदर्स करेंगे कमाल!
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लगातार टीम इंडिया के लिए बड़े इवेंट्स में हीरो रहे हैं। लेकिन अब हार्दिक के साथ ही क्रुणाल पांड्या की भी टीम इंडिया में 4 साल के बाद टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर क्रुणाल के द्वारा आईपीएल में किए प्रदर्शन से खुश हैं। जिसके बाद वो उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2025) 2024 में मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आगामी इवेंट में पांड्या ब्रदर्स मिलकर विरोधियों के छक्के छुड़ा सकते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया-
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कृणाल पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर