सूर्यकुमार यादव (कप्तान), गिल (उपकप्तान) ईशान,हर्षित अभिषेक, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 09 Aug 2025, 03:25 PM | Updated - 09 Aug 2025, 03:27 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलती गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. उससे पहले सभी की नज़रें गत चैंपियन टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर टिकी हुई हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी पूरी तरह से इस टी20 टूर्नामेंट के तैयार है.
वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने उन 15 खिलाड़ियों को चिंन्हित कर लिया है जो एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम का अभी ऑफिशियली स्क्वाड सामने नहीं आया है. आइए उससे पहले संभावित स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं.
Asia Cup 2025 : कप्तानी के लिए पूरी तरह फिट हैं सूर्या
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी यह कि टी20 प्रारूप के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरीी तरह से फिट हैं. वह एशिया कप में भारतीय टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. हालांकि स्पोर्ट्स हर्निया की वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि वह एशिया कप से बाहर हो सकते हैं.
यादव की हाल ही में एक वीडियो सामने आई है. जिसमें उन्हें नेट सेशन में अभ्यास करते हुए देखा गया जो भारत के लिए शुभ संकेत हैं. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उकप्तान नियुक्त किया जा सकता है. क्योंकि, पंत चोटिल हैं. उनकी जगह ये बड़ी जिम्मेदारी गिल को सौंपी जा सकती है.
ईशान-हर्षित राणा और अभिषेक की चमक सकती है किस्मत
सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. लबें समय के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उनका एशिया कप में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में कीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को चुना जा सकता है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था.
इनके अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा को चुना जा सकता है. उन्हें रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. अभिषेक हिटमैन की तरह ताबड़तोड़ रन बटोरने में मशूहर है. वही तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. राणा ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 10 विकेट लेने में सफल रहे.
ये 8 टीमे होंगी एशिया कप का हिस्सा
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
ग्रुप B : श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर, भारत बनाम ओमान
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिलन (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार (कप्तान) रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े : करुण नायर की छुट्टी करने आ रहा है यह टैलेंटेड खिलाड़ी, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गंभीर कराएंगे डेब्यू
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर