IND vs ENG : भारत की टीम को अगले महीने जनवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, बीसीसीआई इंग्लिश टीम के खिलाफ किसे मौका दे सकती है। कौन से नए युवा खिलाड़ी चुने जाएंगे। इसको लेकर फैंस की काफी दिलचस्पी है। लेकिन इन सबके बीच एक अपडेट आया है कि इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
IND vs ENG ये दो खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान और उपकप्तान
मालूम हो कि बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को भारत का टी20 कप्तान नियुक्त किया है। इस तरह से वो इंग्लैंड के खिलाफ भारत (IND vs ENG)की कप्तानी करेंगे। उपकप्तान कौन होगा इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। आपको बता दें कि सितंबर में बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को भारत की उपकप्तानी सौंपी थी। लेकिन अब पूरा समीकरण बदल गया है।
दरअसल, सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली है। इस तरह से उनका ओपनर बनना तय है। अब दूसरे ओपनर के लिए गिल या जायसवाल में से किसी एक को चुना जाएगा। लेकिन हालात को देखते हुए जायसवाल की बाजी मार लेंगे ।
तिलक वर्मा को मिलेगी उपकप्तानी?
इस वजह से शुभमन गिल के लिए टीम इंडिया टी20 में जगह बनाना मुश्किल होगा। अब जब उनकी जगह मुश्किल ही बन रही है तो उनका उपकप्तान बनना भी मुश्किल होगा, इसलिए अब बीसीसीआई नए उपकप्तान की तलाश करने जा रही है। यह तलाश तिलक वर्मा के रूप में खत्म हो सकती है।
क्योंकि तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए दो शतक लगाए हैं, जिससे पता चलता है कि वह भारत (IND vs ENG) के अगले स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं। साथ ही यह प्रदर्शन टीम में उनकी जगह पक्की कर रहा है।
तिलक ने अब तक ऐसा किया है प्रदर्शन
इसी वजह से बीसीसीआई तिलक वर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) की कप्तानी दे सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 51 की औसत से कुल 616 रन बनाए हैं। उन्होंने 36 छक्के और 14 चौके भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की सबसे कमजोर टीम, प्रभसिमरन-वेंकटेश अय्यर को मौका, 22 साल का युवा कप्तान