अर्श से फर्श पर गिरा भारत का ये स्टार क्रिकेटर, 28 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 टीम से होगा बाहर! सामने आई बड़ी वजह

author-image
Nishant Kumar
New Update
suryakumar yadav can out from team india for world cup 2023 squad because of this reason

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मालूम हो अगले महीने 5 तारिक से क्रिकेट के महाकुम्भ का प्रारंभ होगा. इसके लिए भारत ने पहले ही अपने 15 सदस्यीय दल कि घोषणा कर दी थी. इस टीम में रोहित शर्मा के नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हालांकि, मेगा इवेंट (World Cup 2023) शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम से एक खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती है. इसका अंदाजा खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन से लगाया जा रहा है.

टीम इंडिया का असली मिशन वर्ल्ड कप 2023

IND vs BAN Match Highlights

टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है, जहां टीम इंडिया को रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलना है. रोहित एंड कंपनी का असली मिशन अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर होगा. मेगा इवेंट की तैयारियों के मद्देनजर एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठे और उनके जवाब भी मिले. हालाँकि, एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है? ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं.

क्या सूर्या को ड्रॉप किया जाएगा?

Suryakumar yadav

मालूम हो कि टीम इंडिया ने शुक्रवार 15 सितंबर को एशिया कप के सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया गया. सूर्या से उम्मीद थी कि वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन वनडे में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा है. वो भी ऐसे वक्त में जब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) सिर पर है.

सूर्या ने 34 गेंदों में 26 रन बनाए, यह पहली बार नहीं है कि सूर्या ने ऐसा प्रदर्शन किया है. वनडे में उनका संघर्ष जारी है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें विश्व कप 2023 टीम में जगह मिल गई है. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें विश्व कप में मौका देते हैं या मेगा इवेंट से पहले ड्रॉप कर देंगे. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी गई है.

सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

इसके अलावा सूर्यकुमार कुमार के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 26 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 46.02 की औसत और 172.70 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. खिलाड़ियों के आँकड़े जबरदस्त हैं. लेकिन वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो ये बेहद खराब है. सूर्या ने 24.33 की औसत से 511 रन जोड़े हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: युजवेन्द्र चहल और पृथ्वी शॉ के बाद इन 4 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा देश!, अब विदेशी में ही खेलेंगे क्रिकेट

team india asia cup 2023 Suryakumar Yadav World Cup 2023