रोहित-विराट या बुमराह नहीं, अगर ऑक्शन में आया ये भारतीय खिलाड़ी, तो पक्का लगेगी 30 करोड़ की बोली
Published - 01 Jan 2024, 09:13 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज तीन महीने से भी कम का समय बचा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइंजियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से होने की उम्मीद है. वहीं आगामी सीज़न से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था.
जिसमें केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया और वे इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. हालांकि अगर एक भारतीय खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में आता है तो इस खिलाड़ी की बोली रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली से भी बढ़कर लगेगी.
Rohit Sharma को पीछे छोड़ देगा ये खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में एक ऐसा बल्लेबाज़ है, जो अगर ऑक्शन में आता है तो इस खिलाड़ी के लिए सभी फ्रेंचाइजी बढ़-चढ़ कर बोली लगाएंगी औऱ ये खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ सकता है. दरअसल हम बात करने जा रहे हैं मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) की, जो टी-20 में मिस्टर 360 के लिए भी जाने जाते हैं. सूर्या ने टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनका जलवा सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि इंटरनेशल क्रिकेट में भी बरकरार है. उन्हेंने अब तक टी-20 इंटरनेशल में 4 शतक अपने नाम भी कर लिया है.
ऐसा रहा है आईपीएल का हालिया प्रदर्शन
सूर्या का शुमार उन बल्लेबाज़ों में होता है, जो पल भर में मैच पलटने का दम रखता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 43.21 की औसत के साथ 605 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक अपने नाम किया था. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 181.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. फिलहाल उन्हें मुंबई एक सीज़न के लिए 8 करोड़ की फीस देती है.
आईपीएल करियर पर एक नज़र
33 साल के सूर्यकुमार यादव ने साल 2012 में अपने करियर का आगाज़ केकेआर के साथ किया था. उन्होंने अब तक 139 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 32.17 की औसत के साथ 3249 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 21 अर्धशतक अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद
यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी