कप्तान के इस फैसले के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, ये खास पोस्ट कर जीता हिटमैन और फैंस का दिल

Published - 18 Jan 2024, 05:41 AM

suryakumar yadav calls rohit sharma goat in his instagram story after india won 3rd t20

Suryakumar Yadav: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 17 जनवरी को बैंगलोर में टी 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. बेहद रोमांचक रहे इस मैच में दो सुपरओवर खेले गए. अफगानिस्तान ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में बाजी भारत के हाथ रही . भारत ने इस मैच के साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की. इस मैच में क्रिकेट फैंस को जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रोमांचित किया वे थे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) . रोहित की पारी को देखने के बाद टी 20 फार्मेट नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्ट किया है.

Suryakumar Yadav ने ऐसा पोस्ट कर जीता फैंस का दिल

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी रोहित शर्मा ने की उसने उनके पुराने दिनों की याद दिला दी. जब वे अपनी पारी की शुरुआत तो बेहद धीमे तरीके से करते थे लेकिन बाद में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटते थे. इस मैच में भी रोहित ने कुछ ऐसा ही किया. शुरुआती 41 गेंदों में 50 रन बनाने वाले रोहित जब मैच समाप्त हुआ तो 69 गेंदों में 121 पर नाबाद लौटे जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे. इस पारी को देखने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने जज्बात नहीं रोक सके और सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा करते हुए पोस्ट डाला.

सूर्या ने रोहित को बताया 'गोट'

Rohit Sharma
Rohit Sharma

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रोहित की शतकीय पारी के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक तस्वीर में हार्ट की इमोजी के साथ 'गोट' की इमोजी भी है. इसका मतलब ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है. वहीं दूसरी तस्वीर में शतक जमाने के बाद रोहित शर्मा रिंकू सिंह के साथ खड़े हैं. सूर्या के इस पोस्ट से ये स्पष्ट होता है कि उनके और रोहित शर्मा के बीच बांडिंग कितनी मजबूत है.

चोट की समस्या से जूझ रहे हैं सूर्या

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान आखिरी मैच में इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद से वे क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. हालिया रिपोर्टों के मुताबिक उनका हार्निया का इलाज लंदन में हुआ है और वे अभी वहीं पर मौजूद हैं. उन्हें रिकवर करने में समय लगेगा. संभवत: वे IPL 2024 से फिल्ड पर लौटेंगे.

ये भी पढ़ेंगे- IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या पर अचानक टूटा गमों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू

ये भी पढ़ें- BCCI के सेंट्रल कांट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ, एक फूटी कौड़ी नहीं देंगे जय शाह

Tagged:

IND vs AFG Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.