"मुझे कोई शर्म नहीं है...", वनडे में अपने बुरे प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं!

Published - 09 Aug 2023, 05:37 AM

"मुझे कोई शर्म नहीं है...", वनडे में अपने बुरे प्रदर्शन पर Suryakumar Yadav ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताय...

Suryakumar Yadav: लगातार दो टी 20 मुकाबलों में मिली हार के बाद 9 अगस्त को गुयाना में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज जीत की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा. वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट पर बड़ा बयान दिया.

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर पर बयान

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्लेयर ऑफ द मैच के दौरान अपने वनडे करियर पर कहा, मेरा वनडे में प्रदर्शन बहुत खराब हैं, इसे स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है क्योंकि ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण है. राहुल सर और रोहित ने मुझे ज्यादा अभ्यास करने और स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहा है. अब यह मुझ पर निर्भर करता है कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन करूं और मिलने वाले अवसर का लाभ उठाऊं. सूर्या के इस बयान से एशिया कप और विश्व कप में वे होंगे या नहीं इस पर स्थिति थोड़ी साफ हो जाती है और वो ये है कि वे इन टूर्नामेंट के लिए टीम में होंगे.

शतक से चूके सूर्यकुमार

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

तीसरे टी 20 के दौरान अकेले दम वेस्टइंडीज से मैच ले उड़े सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने शतक से चूक गए. 23 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाने वाले इस खिलाड़ी ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 जोरदार छक्के लगाए. टी 20 करियर का ये उनका 14 वां अर्धशतक था.

रोहित शर्मा से आगे निकले

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीसरे टी 20 में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतते ही रोहित शर्मा से आगे निकल गए. सूर्या का 51 वें टी 20 मैच में ये 12 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था. रोहित शर्मा ने 148 मैच में 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. भारत की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने 115 मैचों में 15 बार ये पुरस्कार जीता है. हालांकि जिस रफ्तार से सूर्या चल रहे हैं वो जल्द ही नंबर वन बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ के बीच पड़ी फूट! भारतीय विकेटकीपर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Tagged:

Suryakumar Yadav WI vs IND