New Update
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम का सामना सुपर-8 में अफगानिस्तान की टीम से हुआ. इस मैच टीम इंडिया ने 47 रनों से जीत लिया. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. जिन्होंने 28 गेंदों में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले.
इस पारी के लिए सूर्या को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस बड़ी उपलब्धि के साथ सूर्यकुमार यादव ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Suryakumar Yadav ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
- टी20 विश्व कप 2024 के शुरूआती मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
- उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2 और पाकिस्तान के विरूद्ध 7 रन बनाए थे. लेकिन, अब यादव धीरे-धीरे फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं.
- सूर्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों में 53 रनों शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना.
- इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं.
- उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट 121 पारियों में 15 बार मैन ऑफ द मैच चने गए.
- जबिक यह बड़ी उपलब्धि सूर्या ने 64 मैचों में हासिल कर ली. वहीं इस लिस्ट में तीसरे भारतीय खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा है.
- जिन्हें 155 पारियों में 14 बार मैच ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
लिस्ट में शामिल है इन 3 प्लेयर्स का नाम
- इस लिस्ट विरेंद्र सिंह का भी नाम शामिल है. जिन्होंने 78 पारियों में 14 बार मैन ऑफ मैच का खिताब जीता.
- सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के लिए खेलते हैं जो अपनी बॉलिंग और बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. रजा ने 86 पारियों में मैन ऑफ मैच जीता.
- तीसरा और आखिरी नाम अफगानिस्तान के ऑल राउंडर मोहम्मद नबी है. जिन्हें 126 पारियों में 14 बार मैन ऑफ दे मैच के खिताब से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर हेडकोच बनते ही टीम इंडिया का कर देंगे पाकिस्तान जैसा हाल, ये 3 कारण दे रहे हैं बड़े संकेत