साल 2022 ने किया सूर्यकुमार के ‘चमत्कार’ को नमस्कार, SKY ने 12 महीनों में तोड़े 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 01 Jan 2023, 06:08 AM

Table of Contents
MR. 360 बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्होंने साल 2022 में अपनी बैटिंग से खूब सुर्खियां बटोरी. सूर्यकुमार ने मात्र एक साल के करियर में टी20 प्रारूप में नंबर-1 बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया. उनके लिए यह साल लाजवाब रहा. चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि उनके लिए यह साल कैसा रहा और कौन-कौन से बड़े क्रीर्तिमान अपने नाम किए?
Suryakumar Yadav का नाम साल 2022 में छाया रहा
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 41 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 45.56 के बेहतरीन औसत से 1164 रन निकले. इस दौरान दिलचस्प बात यह रही तिसूर्या का स्ट्राइक रेट 1175 से ज्यादा रहा. इस खिलाड़ी ने साल 2022 में 2 टी20 शतक ठोके और उनके बल्ले से 12 अर्धशतक देखने को मिले हैं. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 85 छक्के लगाए और 133 चौंके लगाए हैं. जबकि 3 बार वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
इस साल टी20 में 1000 से ज्यादा रन बनाए
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है वह इस प्रारूम में सबसे तेजी रन बानने वाले खिलाड़िों की लिस्ट में शुमार होते हैं. वह इस साल टी20 में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. यह आंकड़ा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है.
इस साल टी20 प्रारूप में जमाए 2 शतक
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शकत लगाने के लिए पॉवर हिटिंग जरूरत होती है. कई बार टी20 में शतक लगाने से बल्लेबाज चूक जाते हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने साल 2022 में 2 टी20 शतक जमाए है. वह इस साल यह कारनामा करने वाले पहले मात्र एक खिलाड़ी बने.
टी20 में हासिल किया यह खास मुकाम
फैंस मैदान पर 120 गेंदों के खेल में हर तरफ चौंके छक्कों की बरसात देखना पसंद करते हैं. इसीलिए इस खेल को काफी पसंद किया जाता है. यही करण है कि फैंस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैदान लंबे समय तक खेलते हुए देखाना पसंद करते हैं. वहीं उन्होंने भी फैंस को निराश ना करते हुए इस साल टी20 में 68 छक्के जड़े हैं. वहीं इस साल 100 से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी.
इस साल बनाई सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी
एक बार सुर्याकुमार का बल्ला चल जाए तो वह रुकने का नाम ही नहीं लेते हैं. कई मौकों पर देखा गया है कि वह मैदान से बड़ी पारी खेलकर ही लौटते हैं. इसलिए सूर्या ने इस साल 12 सबसे ज्यादा अर्धशकत बनाए हैं. वह अभी तक यह कारनामा करने वाले मात्र एक खिलाड़ी है. यह आकड़ा और भी बढ़ सकता था अगर उन्हें बांग्लादेश दौरे पर शामिल किया जाता.
सबसे बेहतरीन 187.43 का स्ट्राइक रेट रहा
MR. 360 बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के सभी दिवाने हैं. क्योंकि उनका खेलने का अंदाज कुछ एबी डिविलियर्स की तरह है. वह मैदान के चारों तरफ तेजी से रन बटोरते हैं. इसलिए सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट ओर बल्लेबाज से बेहतर रहता है. उन्होंने इस साल 187. 43 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: “इसे तुरंत हटाओ”, Anushka Sharma के साथ PUMA कंपनी ने की घटिया हरकत, तो विराट कोहली ने भी लगाई फटकार
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर