IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Published - 09 Feb 2023, 08:18 AM

Suryakumar Yadav - Test Debut

टी 20 क्रिकेट में तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वनडे के बाद टेस्ट डेब्यू का सपना भी पूरा हो गया है. जी हां...बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट, जो नागपुर में खेला जा रहा है, वो सूर्यकुमार यादव का डेब्यू टेस्ट बन गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को डेब्यू कैप सौंपी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ये मौका शायद न मिलता अगर श्रेयस अय्यर अनफिट होकर पहले टेस्ट से बाहर न होते. खैर, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्या के साथ विकेटकीपर श्रीकर भरत ने भी इस मैच में डेब्यू किया है

सूर्यकुमार यादव का अनोखा रिकॉर्ड

IND vs AUS : Suryakumar Yadav और केएस भरत कर रहे डेब्यू, तीन स्पिनर्स के साथ इस रणनीति से उतर रही टीम इंडिया

नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 30 साल के बाद डेब्यू किया है. सूर्यकुमार यादव ने 12 मार्च 2021 को टी 20 में 30 साल 181 दिन की उम्र में डेब्यू किया था, वनडे में उन्होंने 18 जुलाई 2012 को 30 साल 307 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. नागपुर टेस्ट में डेब्यू करते हुए सूर्या की उम्र 32 साल 148 दिन है. इस तरह सूर्या ने 30 साल के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर भारतीय क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

टी 20 के बादशाह हैं Suryakumar Yadav

Former Pak Bowler Slams BCCI For 'Wasting' Suryakumar Yadav Cricketing Years - Sports India Show

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 के बादशाह माने जाते हैं. टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्या ने अबतक 48 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 46.53 की औसत और 175.76 की स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं. टी 20 में सूर्या ने 96 छक्के लगाए हैं.

वनडे में नहीं दिखा है टी 20 वाला जलवा

ICC Rankings Suryakumar Yadav number 1 batsman in T20I Siraj number 1 in ODI Babar Azam top batsman in ODI | सूर्यकुमार यादव को भारी नुकसान, बाबर आजम ने किया मजबूत कमबैक -

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेशक टी 20 के बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना मुश्किल है. लेकिन सूर्या टी 20 क्रिकेट की सफलता को वनडे क्रिकेट में नहीं दोहरा पाए हैं. 20 वनडे मैचों की 18 पारियों में 28.86 की औसत से वे सिर्फ 433 रन बना पाए हैं. इस दौरान वे सिर्फ 2 बार पचास का आंकड़ा पार कर पाए हैं. शतक उनके खाते में नहीं है. रिकॉर्ड से साफ है कि वे टी 20 क्रिकेट की तरह वनडे में सफल नहीं साबित हुए हैं. अब देखना है टेस्ट क्रिकेट में मिले मौके का वे कितना फायदा उठा पाते हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: नागपुर टेस्ट में उतरते ही सिराज और स्मिथ के बीच हुई जोरदार तकरार, LIVE मैच में आपस में भिड़े दोनों खिलाड़ी

Tagged:

Suryakumar Yadav ind vs aus