आयरलैंड के खिलाफ C टीम इंडिया के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, 6 ऑलराउंडर और 3 विकेटकीपर को मिला मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav became the captain of C team India against Ireland announced the 17-member squad

Team India: आयरलैंड के खिलाफ 18 से 23 अगस्त के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में बीसीसीआई ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. बीसीसीआई के इस कदम के पीछे की वजह युवाओं की क्षमता को परखना है ताकि अगले विश्व कप से पहले एक युवा और मजबूत टीम चुनी जा सके जो हमें 2007 के बाद दूसरी बार टी 20 का विश्व कप दिला सके. आईए देखते हैं बीसीसीआई आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी

Suryakumar yadav Suryakumar yadav

आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है. टी 20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की बड़ी भूमिका होती है. इसलिए इस दौरे पर 6 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. ये ऑलराउंडर्स होंगे वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, शिवम दूबे, अभिषेक शर्मा, विजयशंकर, अक्षर पटेल.

अक्षर पटेल हाल के दिनों में टीम इंडिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में खेलते रहेंगे लेकिन क्रुणाल पांड्या और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों के लिए ये दौरा एक बड़ा अवसर होगा. इसके अलावा दौरे पर ईशान किशन, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा के रुप में तीन विकेटकीपर्स को भी मौका दिया जा सकता है.

इन पर होगा गेंदबाजी का दारोमदार

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

आयरलैंड दौरे पर तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स को मौका दिया जाएगा. तेज गेंदबाज के रुप में अर्शदीप सिंह  के साथ उमरान मलिक और आवेश खान को मौका दिया जाएगा. वहीं स्पिनर्स के रुप में रवि विश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.

आयरलैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी,  प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, शिवम दूबे,  अभिषेक शर्मा, विजयशंकर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- 40 साल के श्रीसंत की रफ्तार के आगे बेबस हुए बल्लेबाज, आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत, VIDEO हुआ वायरल

team india Suryakumar Yadav IRE vs IND