VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, गलत शॉट खेलकर खुद को ही किया आउट, देखकर रोहित- पीयूष चावला का भी फूटा गुस्सा

Published - 17 May 2023, 05:22 AM

गलत शोर्ट खेलकर आउट हुए सूर्या, रोहित शर्मा भी ड्रेसिंग रूम से दिखे नाराज़

मंगलवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. मैच में मुंबई इंडियंस को हार के सामना करना पड़ा और मेज़बान टीम ने मुकाबले को 5 रन से अपने नाम कर लिया. इस मैच में सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) कुछ कमाल नहीं कर सके जिसकी वजह से शायद मुंबई को मुकाबला गवांना पड़ा. सूर्यकुमार यादव अपने पसंदीदा शॉर्ट को खेलते हुए आउट हो गए. जिसकी वीडियो वायरल हो गई.

लक्ष्य का पीछा कर रही थी मुंबई

lsg vs mi
गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 177 रन को स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मुंबई पांच रनो से पीछे रह गई. मुंबई की शुरुआत बेहतरीन हुई लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज़ों ने निराश किया, सूर्या ने एक गलत शॉट खेला जिसका खामियाज़ा मुंबई को भुगतना पड़ा. वह गलत शॉट खेलकर मुंबई की हार के ज़िम्मेदार बने.

यश ठाकुर ने किया आउट

गौरतलब है कि लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह लौटा दिया. दरअसल यश की स्टीक लेंथ लाइन के आगे सूर्या ने घुटने टेक दिए. उन्होंने अपना 360 डिग्री शॉट खेलने का प्रयास किया और प्ले डाउन आउट हुए. इस विकेट के बाद मुंबई मैच में पीछड़ गई और नतीजा मेज़बान टीम के हक में रहा. बहरहाल सोशल मीडिया पर सूर्या को गलत शॉट मारता देख मुंबई के फैंस काफी निराश हैं. उनका वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658695679336943619?s=20

तीसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ

LSG vs MI: IPL 2023 Points Table
आईपीएल अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. सभी टीमें प्ले ऑफ की रेस में जान की बाज़ी लगाते हुए नज़र आ रही है. बीती रात लखनऊ ने मुकाबला जीता और अंक तालिका में 2 अंक बटोर लिए. लखनऊ 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई. वहीं मुंबई को इस हार की वजह से चौथे स्थान पर पहुंचना पड़ा. बहरहाल प्ले ऑफ की रेस में गुजरात टाइटंस पहले ही प्रवेश कर चुकी है. बाकि तीन टीमों का इंतेज़ार रहेगा.

यह भी पढ़ें: “तुम्हारा हाथ काटना पड़ेगा…”, LSG को जीत दिलाने के बाद मोहसिन खान हुए भावुक, डॉक्टर ने सर्जरी के बाद कह थी ऐसी बात

Tagged:

Rohit Sharma Suryakumar Yadav IPL 2023 MI VS LSG