VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, गलत शॉट खेलकर खुद को ही किया आउट, देखकर रोहित- पीयूष चावला का भी फूटा गुस्सा
Published - 17 May 2023, 05:22 AM

मंगलवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. मैच में मुंबई इंडियंस को हार के सामना करना पड़ा और मेज़बान टीम ने मुकाबले को 5 रन से अपने नाम कर लिया. इस मैच में सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) कुछ कमाल नहीं कर सके जिसकी वजह से शायद मुंबई को मुकाबला गवांना पड़ा. सूर्यकुमार यादव अपने पसंदीदा शॉर्ट को खेलते हुए आउट हो गए. जिसकी वीडियो वायरल हो गई.
लक्ष्य का पीछा कर रही थी मुंबई
यश ठाकुर ने किया आउट
गौरतलब है कि लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह लौटा दिया. दरअसल यश की स्टीक लेंथ लाइन के आगे सूर्या ने घुटने टेक दिए. उन्होंने अपना 360 डिग्री शॉट खेलने का प्रयास किया और प्ले डाउन आउट हुए. इस विकेट के बाद मुंबई मैच में पीछड़ गई और नतीजा मेज़बान टीम के हक में रहा. बहरहाल सोशल मीडिया पर सूर्या को गलत शॉट मारता देख मुंबई के फैंस काफी निराश हैं. उनका वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल है.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658695679336943619?s=20
तीसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ
यह भी पढ़ें: “तुम्हारा हाथ काटना पड़ेगा…”, LSG को जीत दिलाने के बाद मोहसिन खान हुए भावुक, डॉक्टर ने सर्जरी के बाद कह थी ऐसी बात