RCB vs MI: सूर्यकुमार यादव के सीने पर लगी गेंद, RCB ने मांगा रीव्यू, फिर थर्ड अंपायर ने सुनाया फैसला...

author-image
Rahil Sayed
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 में लीग स्टेज का 18 वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं. मुंबई की पारी की अच्छी शुरुआत होने के बावजूद मिडिल ओवर में पारी लड़खड़ा गई. लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एमआई की लाज रखली. हालांकि MI की पारी के दौरान सूर्या (Surya kumar Yadav) के सीने पर गेंद लगी, जिस पर आरसीबी ने आउट के लिए अपील किया.

Suryakumar Yadav ने रखी मुंबई इंडियंस की लाज

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर एमआई के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है. जहां एक छोर पर मुंबई के विकेट गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं दुसरे छौर पर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी आग उगल रहा था.

ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार एक दूसरी पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. एमआई के लिए मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आए सूर्य ने 37 गेंदों पर नाबाद 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है. जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 180 के ऊपर का था.

सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत ही मुंबई इंडियंस आरसीबी के खिलाफ एक डीसेंट टोटल बोर्ड पर लगा पाई है, अगर सूर्या यह पारी ना खेलते तो शायद मुंबई का पूरे 20 ओवर भी टिक पाना मुश्किल लग रहा था. इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने एक बार फिर साबित किया है, कि इनको T20 स्पेशलिस्ट क्यों कहा जाता है. हालांकि मैच मुंबई की पहली पारी के दौरान एक गेंद सीधा सूर्य के सीने पर आकर लगी थी.

सीने पर आकर लगी सीधा गेंद

Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस की पारी के 18वें ओवर में गेंदबाज़ी की कमान आरसीबी के हर्षल पटेल के हाथों में थी. जिनके ओवर की पहली गेंद ही स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सीधा सीने पर आकर लगी. हर्षल की इस फुलटॉस गेंद को सूर्य सही से टाइम नहीं कर पाए. सूर्या स्टंप्स के बीच में पाए गए थे जब यह घटना हुई.

जिसके चलते आरसीबी ने उनके खिलाफ डीआरएस ले लिया. हालांकि सूर्य आउट नहीं हुए. लेकिन डीआरएस में साफ़ तौर पर देखा जा सकता था कि गेंद लेग स्टंप को छूते हुए गुज़र रही थी. ऑन फील्ड अंपायर के नॉटआउट देने की वजह से फैसले को बदला नहीं गया.

IPL 2022 harshal patel Suryakumar Yadav RCB vs MI 2022