Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस समय ज़बरदस्त लय में चल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में भी आक्रामक रवैया अपनाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली थी. सूर्य ने कंगारुओं के खिलाफ 25 गेंदों का सामना कर 184 के डा,दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 46 रन बनाए थे. जिसमें 2 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे. वहीं अब SKY (Suryakumar Yadav) ने T20 में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को भी पीछे छोड़ दिया.
T20 रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने बाबर आज़म को पछाड़ा
आपको बता दें कि टीम इंडिया के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी T20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म को पीछे छोड़ा है. बुधवार को आई आईसीसी की नई T20 रैंकिंग्स के मुताबिक, सूर्य 780 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
जबकि बाबर आज़म एशिया कप में पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में भी फ्लॉप रहे. उन्होंने 24 गेंदों का सामना कर महज़ 31 रन बनाए. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी कम का रहा. ऐसे में बाबर आज़म की आईसीसी T20 रैंकिंग में भी गिरावट देखने को मिली है. वह 771 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर बने हुए हैं.
एशिया कप से पहले बाबर थे नंबर-1 T20 बल्लेबाज़
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले बाबर आज़म आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर थे. लेकिन एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेलने के बाद बाबर पहले स्थान से सीधा चौथे स्थान पर आ गए.
अगर एशिया कप 2022 में बाबर आज़म के आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने खेले गए 6 मुकाबलों में 11.33 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 68 रन बनाए थे. वहीं बाबर का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 103.22 का था. ऐसे में इतने खराब प्रदर्शन का असर उनकी T20 रैंकिंग पर भी पड़ा है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही शायद बाबर आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर हो सकते हैं.