''मारने का मूड ही नहीं हो रहा है यार", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जानबूझ कर OUT हुए सूर्यकुमार यादव? वायरल हुई VIDEO से हुआ खुलासा
Published - 17 Oct 2022, 02:41 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपना पहला अभ्यास मैच खेला।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का टारगेट सेट किया, जिसको विरोधी टीम हासिल करने में असफल हुई। टीम इंडिया के इस स्कोर में अहम योगदान सूर्या का भी रहा। लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि "मारने का मूड ही नहीं हो रहा है यार"।
Suryakumar Yadav ने LIVE मैच के दौरान कही ऐसी बात
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वॉर्म-अप मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी आतिशी के दौरान 33 गेंद पर 1 छक्के और 6 चौके जड़ अर्धशतकीय पारी खेल 50 रन बनाए। लेकिन अपने इस पारी के बाद वह केन रिचर्डसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
वहीं उन्होंने आउट होने से पहले उनके द्वारा बोला गया कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, टीम की पारी के आखिरी ओवर में सूर्या फंसे हुए खेलते नजर आए, जिससे वे थोड़े झल्लाए भी थे। ऐसे में उन्हे कहते हुए सुना गया, "मारने का मूड ही नहीं हो रहा है यार।" यह बोलने के तुरंत बाद ही सूर्या केन के हाथों आउट हो गए।
@surya_14kumar - Maarne ka mood hi nahi ho raha yaar
— Aditya Kukalyekar (@adikukalyekar) October 17, 2022
Got out very next ball #AUSvIND #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/TWBM2zSAtA
शानदार लय में नजर आ रहे हैं Suryakumar Yadav
इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए काफी बेहतरीन पारियां खेली है। वह क्रिकेट इस फॉर्मेट में वर्ल्ड नंबर-2 बैटर हैं। सूर्या की फॉर्म की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया उन पर काफी निर्भर रहने वाली है। अगर उनकी पिछली दस पारियों की बात करें तो उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा तीन ही पारियों में वह दस से कम रन बनाकर आउट हुए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फैंस की नजर सूर्या के प्रदर्शन पर रहने वाली है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर