New Update
Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव तमिलनाडू के बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. वे मुंबई में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन इस रेड बॉल टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखा जा रहा है. अब तक उन्होंने निराश ही किया है. इन सबके बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से सूर्य को माफी मांगनी पड़ी है. उनके माफी मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
Suryakumar Yadav ने मांगी माफी
- दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तमिलनाडु की दूसरी पारी के दौरान ओवर फेंकने आए थे. उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और उन्होंने एक गेंद ऐसी फेंकी कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
- उन्होंने अपनी 6 गेंदों में से एक गेंद सीधे बल्लेबाज की छाती पर फेंकी, जिस पर चौका लगा. इस गेंद से बल्लेबाज घायल हो सकता था
- लेकिन वे बच गए और बल्लेबाज ने चौका लगा दिया. इसके बाद सूर्यकुमार ने अपनी खराब गेंदबाजी और मैदान पर ऐसी गेंदबाजी के लिए माफी मांगी. पूरा मामला नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
ये वीडियो देखें
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 29, 2024
सूर्या दूसरा ओवर करने नहीं आए
- इसके बाद वह दूसरा ओवर करने नहीं आए. हालांकि आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खराब गेंदबाज नहीं हैं.
- वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. उनकी गेंदबाजी शैली का अंदाजा पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच को देखकर लगाया जा सकता है.
- सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 2 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. उन्होंने ये विकेट आखिरी ओवर में लिए थे.
- उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत सीरीज जीतने में सफल रहा था.
सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना मुश्किल
- आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के शानदार बल्लेबाज हैं.
- टी20 में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है. यह एक बार फिर उनके प्रदर्शन में देखने को मिला है.
- उन्होंने इस मैच में 30 रनों की पारी खेली ताकि वह लाल गेंद क्रिकेट में खुद को और बेहतर कर सकें. लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय लाल गेंद टीम के लिए मौका मिलना मुश्किल है
ये भी पढ़ें : 6,4,4,6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने UP T20 लीग में मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 119 रन