सूर्यकुमार और अय्यर ने तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड, जब युवी ने लगाए थे बैक टू बैक 6 छक्के

author-image
Amit Choudhary
New Update
Suryakumar Yadav

IND vs WI: रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 17 रनों से जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) की जोड़ी, पिछले मैच की तरह इसबार भी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. दोनों बल्ल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 91 रनों की साझेदारी की. और भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया. इसी के साथ इन दोनों बल्लेबाजों ने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

सूर्या और वेंकटेश ने अपने नाम किया एक ख़ास रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 184 रनो का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म को यहां भी जारी रखा. दोनो ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की शानदार साझेदारी की.

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी मे 7 छक्के लगाए. वहीं, अय्यर ने 19 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए. दोनोंं बल्लेबाजों ने मिलकर ने अंत के 5 ओवरों मे 86 रन जोड़े. टी20 क्रिकेट मे अंत के 5 ओवर मे टीम इंडिया के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. इसी के साथ 15 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है.

15 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Suryakumar Yadav

इससे पहले टीम इंडिया के अंत के 5 ओवरों में सबसे ज्यादा रन T20 World cup 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. उस मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे और केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया था. उनका यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है.

टीम इंडिया ने उस मैच के आखिरी 5 ओवर में कुल 80 रन बनाए थे. हालांकि, यह रिकॉर्ड अब टूट चुका है. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.

team india yuvraj singh stuart broad Suryakumar Yadav T20 World cup 2007 Venktesh Iyer IND vs WI