सूर्यकुमार यादव और तिलक बिना ट्रॉफी के भारत में किया लैंड, घर पहुंचते ही हुआ जोरदार वेलकम, VIDEO वायरल

Published - 30 Sep 2025, 11:50 AM | Updated - 30 Sep 2025, 11:52 AM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खत्म हो चुका है। भारत ने पाकिस्तान की टीम को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घरों की ओर चल पड़े हैं। इसी बीच सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का जोरदार स्वागत भारत में किया गया है। चलिए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं...

Suryakumar Yadav के स्वागत में उमड़ी भीड़

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। क्योंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजी तो शानदार की लेकिन रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त पर भारतीय पारी लड़खड़ाने लगी थी। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फाइनल मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन पूरे एशिया कप में उन्होंने शानदार कप्तानी की।

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत लौट आए हैं और एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

मुंबई लौटते ही Suryakumar Yadav का हुआ जोरदार स्वागत

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई लौटे। मुंबई लौटते ही एयरपोर्ट पर उनका एक अलग ही स्वैग देखने मिला। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि हैरानी की बात है की एशिया कप जीतने के बावजूद भारतीय टीम बिना ट्रॉफी के भारत लौटी है।

उसकी वजह यह है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी भारतीय टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी देना चाहते थे लेकिन उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम ने इंकार कर दिया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी उनसे ट्रॉफी लेने के पक्ष में नहीं थे इसी वजह से वह ट्रॉफी लेकर ही चले गए।

यह भी पढ़ें : IND vs WI टेस्ट सीरीज से पहले टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, अब ये खूंखार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुआ बाहर

फाइनल जिताने वाले तिलक वर्मा का भी हुआ जोरदार स्वागत

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 20 रनों के भीतर तीन अहम विकेट खो चुकी थी. जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का विकेट भी शामिल था। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक बार फिर दिखा दिया की क्यों उन्हें भारतीय टीम का शांत खिलाड़ी कहा जाता है क्योंकि वह इन परिस्थितियों से टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

फाइनल जीतने के बाद तिलक वर्मा अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंचे। जहां पर एयरपोर्ट में उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में तिलक वर्मा का स्वागत करने के लिए लोग पहुंचे हुए थे। तिलक वर्मा का भी एक अलग ही स्वैग नजर आ रहा था क्योंकि वह भारतीय टीम को एशिया कप जिताकर लौटे हैं।

तिलक वर्मा ने खेली 69 रनों की पारी

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने चार सफलता हासिल की और पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया। जवाब में भारतीय टीम अपने तीन विकेट 20 रनों पर खो चुकी थी। लेकिन उसके बाद शिवम दुबे और तिलक वर्मा की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में जीत हासिल कर ली।

भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस परी के दौरान तिलक वर्मा ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले और दिखाया कि उनकी रेंज ऑफ शॉर्ट्स कितनी है।

यह भी पढ़ें : Nepal vs West Indies 3rd T20I Preview in Hindi: इतिहास रचने के बाद क्या नेपाल करेगा क्लीन स्वीप, जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Tagged:

Suryakumar Yadav Tilak Varma asia cup cricket news

एशिया कप फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने 69 रन बनाए।

एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अभिषेक शर्मा को मिला।