MI और KKR को IPL 2025 से पहले लगा तगड़ा झटका, अब इस टीम के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्या खेलेंगे एक साथ क्रिकेट

Published - 14 Aug 2024, 04:42 AM

Suryakumar Yadav , Shreyas Iyer, Buchi Babu tournament

Shreyas Iyer: IPL 2025 से पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होगा। मेगा ऑक्शन की टीम में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में मेगा ऑक्शन को लेकर तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। लेकिन किसी भी बात पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एक मामले की पुष्टि हुई है, जिसके मुताबिक सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जल्द ही एक ही टीम में साथ खेलते नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?

Shreyas Iyer और सूर्या एक साथ खेलेंगे क्रिकेट

  • दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव 15 अगस्त से शुरू हो रहे बुख़ बाबू टूर्नामेंट में एक साथ खेलते नजर आने वाले हैं।
  • दोनों खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। श्रेयस 27 से 30 अगस्त तक कोयंबटूर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के दूसरे दौर के मैच में खेलेंगे। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार भी इस मैच में खेलेंगे।
  • मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दीपक पाटिल ने बताया कि अय्यर ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम के लिए खेलने की पुष्टि की है। वह 27 अगस्त 2024 से कोयंबटूर में खेले जाने वाले मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में खेलेंगे।

टीम की नहीं मिलेगी कप्तानी

  • हालांकि, न तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और न ही सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। इन दोनों की जगह सरफराज खान मुंबई टीम की अगुआई करते नजर आएंगे।
  • चूंकि टीम के नियमित कप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • साथ ही शम्स मुल्तानी जो टीम के उपकप्तान हैं। वह भी चोटिल हैं, इसलिए सरफराज को कप्तानी सौंपी गई है।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

  • 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई के लिए 72 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 48.82 की औसत से 5664 रन बनाए हैं।
  • उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 202 रन है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं।
  • श्रेयस ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल की शुरुआत में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
  • तब से वे टीम इंडिया से बाहर हैं। बुच्ची बाबू प्रतियोगिता के शेड्यूल की बात करें तो प्रतियोगिता 15 अगस्त से शुरू होगी।
  • सेमीफाइनल 2 सितंबर को जबकि फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ें: लंबे कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रिटायरमेंट की उम्र में ऋद्धिमान साहा की हुई टीम में वापसी, खुद फैंस को दी खुशखबरी

Tagged:

Buchi Babu tournament shreyas iyer Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.