"मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं पहली गेंद पर आउट हो जाऊं", जीत के बाद सूर्यकुमार यादव में दिखा घमंड, दिया अटपटा बयान

Published - 25 Sep 2022, 07:24 PM

Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत की जीत के पीछे योगदान तो कई खिलाड़ियों का रहा, लेकिन टीम के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। उन्होंने टीम के लिए बल्ले से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। पहले दो मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इस मैच में शानदार अंदाज से वापसी की। जिसके बाद उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आइए जानते हैं कि प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव का क्या कहना है....

Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिया ये बयान

Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें आलोचकों द्वारा जमकर ट्रोल किया गया था। लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी आतिशी पारी के जरिए आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा। उन्होंने निर्णायक मुकाबले में गजब का प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने कहा,

"मैच की परिस्थिति थी, मुझे उसी तरह की बल्लेबाज़ी करनी पड़ती थी। मैं हमेशा अपने तरह से बल्लेबाज़ी करना चाहता हूं। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है कि मुझे पहले गेंद पर चौका मिल जाए या फिर मैं आउट हो जाऊं।"

Suryakumar Yadav ने भारत के लिए खेली आतिशी पारी

Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार आतिशी पारी खेल इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने निर्णायक मुकाबले में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.67 का रहा। टीम के लिए 69 रनों की पारी खेली, जिसके बाद इस साल उनके खाते में 682 रन जमा हो गए।

इसी के साथ वे क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी 626 रनों के साथ पहले नंबर पर थे। वहीं, सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 46 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav ind vs aus IND vs AUS T20 Series 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर