VDIEO: सूर्यकुमार ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, संदीप शर्मा ने लिया शानदार कैच, तो पवेलियन लौटते हुए दी गालियां

Published - 30 Apr 2023, 07:06 PM

VDIEO: सूर्यकुमार यादव ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, संदीप शर्मा ने लिया शानदार कैच, तो पवेलियन लौट...

30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। रविवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का 42वां मुकाबला खेला गया। जिसमें संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन का टारगेट सेट किया।

जवाब में सूर्या ने राजस्थान के गेंदबाज़ों से रन लूटते हुए टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन संदीप शर्मा ने शानदार कैच लपक उनकी पारी का अंत किया। वहीं, पवेलियन लौटते समय सूर्या भड़के और गाली-गलौच करते हुए दिखे।

आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए गाली-गलौच करते हुए नजर

सूर्यकुमार यादव

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ सूर्यकुमार यादव ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन 16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उनकी इस पारी का अंत कर दिया। दरअसल, इस ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए ट्रेंट आए। उन्होंने चौथी गेंद सूर्या को डाली। उनके द्वारा कराई गई गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन फाइन लेग में फील्डिंग के लिए तैनात संदीप शर्मा ने उलटी दिशा में दौड़ लगाकर शानदार कैच लपकने का प्रयास किया। जिसमें वह पूरी तरह सफल हुए और अपनी टीम को बड़ी विकेट दिलाई।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652749718559293441?s=20

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 31 चौके-17 छक्के, हर गेंद पर अटकी सांसे, आखिरी ओवर में निकला नतीजा, SRH की जीत में चमका 50 लाख का खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव की विकेट का राजस्थान ने मनाया

suryakumar yadav

मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी का कैच लपकने के बाद जहां पूरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जश्न मनाया, तो वहीं सूर्यकुमार यादव झल्लाते हुए दिखे। इस दौरान पवेलियन लौटते समय वह गाली-गलौच करते नजर आए। जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब काफ़ी वायरल हो रहा है। हालांकि, सूर्या का कैच पकड़ने के बाद कप्तान संजू सैमसन समेत पूरी टीम ने संदीप शर्मा को गले लगाया। इसके अलावा इस सफलता के लिए उन्हें शाबाशी भी दी। साथ ही बताते चले कि इस मैच पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

Tagged:

IPL 2023 सूर्यकुमार यादव MI vs RR MI vs RR 2023