टीम इंडिया का उपकप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, सौराष्ट्र के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

author-image
Mohit Kumar
New Update
Suryakumar Yadav - Ranji Trophy 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंटरनेशनल क्रिकेट में तो कहर बरपाते ही है। अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए भी अपने जाने-माने अंदाज में बल्लेबाजी करते सौराष्ट्र के गेंदबाजों की रिमांड ले डाली है। दरअसल, मुंबई की ओर से खेलते हुए सूर्या ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में एक बार फिर अपनी आतिशी पारी से सभी का दिल जीत लिया है। पहले मुकाबले की पहली पारी में वह 90 के स्कोर पर आउट हुए थे। ठीक इसी प्रकार उन्होंने दूसरे मैच में भी तबाही मचा डाली है।

Suryakumar Yadav ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Ranji Trophy: Mumbai's Suryakumar Yadav, Akhil Herwadkar Slam Tons to Trim Gujarat's Last Eight Hopes | Cricket News

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी का रुख कर लिया था। 3 दिसंबर को उन्होंने मुंबई के लिए पहला मैच खेला था, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 90 रनों की आतिशी पारी खेली थी। वहीं एक बार फिर दूसरे मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 95 रनों की आकर्षक पारी खेल डाली।

इस दौरान उनके इस बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला, हालांकि सूर्या को लगातार 2 मुकाबले में शतक से चूकने का गम जरूर सता रहा होगा। बात की जाए मुकाबले की तो सौराष्ट्र के द्वारा पहली पारी में 289 रन के जवाब में मुंबई ने खबर लिखने तक 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना डाले हैं।

यह भी पढ़ें - IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत का दोनों सीरीज से क्यों कटा पत्ता, अब जाकर हुआ बड़ा खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाए गए Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav interview: Once in the middle of an innings, Virat bhai told me 'tu video game khel raha hai kya?' | Sports News,The Indian Express

इसके साथ  ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से बीते मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए दल का ऐलान कर दिया गया है। टी20 टीम में बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव करते हुए हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंप दी है, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल और ऋषभ पंत को टी20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्याकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान, ऋतुराज, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

team india Suryakumar Yadav Ranji Trophy 2023